एक दिवसीय धरने में जुटे राजकीय स्कूलों के टीचर

ALLAHABAD: राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर पदोन्नति करने एवं सरप्लस के द्वारा गलत तरह से किए गए स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग को लेकर बुधवार को राजकीय शिक्षकों ने जेडी कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संम्बोधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक चतुर्थ माया निरंजन को संघ के प्रान्तीय महामंत्री डॉ। रवि भूषण ने सौंपा। धरने में फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद के बड़ी संख्या में राजकीय शिक्षक शामिल हुए।

बिना प्रमोशन के सरप्लस बताना गलत

जेडी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान संघ के मंडलीय मंत्री उपेन्द्रनाथ सिंह ने कहा कि प्रमोशन करके समस्त समस्याओं से निपटा जा सकता है तो अधिकारी अपना काम नहीं कर रहे हैं वह प्रमोशन न करके सरप्लस बता रहे हैं। यह न्यायोचित नहीं है। इसी दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार लोगों के सामने रखे। वक्ताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रमोशन के पद रिक्त है ऐसे में राजकीय स्कूलों में पठन पाठन कैसे हो। शिक्षक नेताओं ने कहा कि मनचाहे लोगों को सरप्लस से हटा दिया जाता है और गलत तरीके से दूसरे शिक्षक को सरप्लस बता दिया जाता है। इस प्रकरण भी जांच होनी चाहिए। आखिर में संघ के प्रान्तीय महामंत्री डॉ। रवि भूषण ने जेडी को बताया किस प्रकार प्रमोशन न किये जाने से शिक्षक-शिक्षिका को दोहरा दंड दिया जा रहा है जबकि प्रमोशन मात्र कर देने से सब समस्याओं को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद अहमद ,मनीष, रामधीरज ,केके यादव रमेश ,रमाशंकर, संजय गुप्ता, संजय कुमार, सी एल यादव, एसके प्रजापति ,वीके मिश्रा ,राकेश निर्मल ,चारु गुप्ता, अमिता रावत , हिमसिनी बजाज , रामफल भारती, रश्मिता सिंह,उमा श्रीवास्तव, श्रद्धा सैलानी , वन्दना पांडेय ,चन्दना मुखर्जी ,लालचन्द्र, पुरन्दर वर्मा ,श्रीकृष्ण द्विवेदी ,उपेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। धरने का संचालन डॉ बीएल पाल ने किया ।