प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अब उनकी इस अर्जी पर एमपीएमएलए कोर्ट ने सुनवाई के लिए 17 मार्च की डेट नियत की है। शाइस्ता परवीन की ओर से यह अग्रिम जमानत अर्जी उमेश पाल मर्डर केस के मामले में दी गई थी। उधर उमेश पाल अपहरणकांड के आरोपितों की ओर से मामले में बहस की गई। बहस के लिए कोर्ट ने बुधवार की डेट मुकर्रर की है। मतलब कि कल भी इस प्रकरण में बहस होगी।

धूमनगंज में हुई थी उमेश की हत्या
धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय जयंतीपुर में 24 फरवरी को दिनदहाड़े तीन लोगों को गोलियों से भून दिया गया था। शार्प शूटरों के द्वारा जयंतीपुर निवासी व बसपा विधायक राजू पाल के गवाह उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में गोलियों की बारिश और बमबाजी की गूंज पूरे यूपी में गूंज गई। उमेश पाल की पत्नी जया पाल के द्वारा मामले में तहरीर दी गई थी। इस तहरीर में जया के द्वारा पति व गनर की हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और पत्नी शाइस्ता परवीन एवं गुड्डू मुस्लिम और गुलाम सहित बेटों पर लगाया गया है। मामले का मुकदमा धूमनगंज थाने में दर्ज हुआ था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपित अंडर ग्राउंड हो गए। दो आरोपितों को मुठभेड़ में पुलिस मार गिराई। खैर, आरोपित माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी अंडरग्राउंड चल रही हैं। उनकी ओर से अधिवक्ता द्वारा डीजे कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी गई थी। मंगलवार को शाइस्ता की इस अग्रिम जमानत की अर्जी को डीजे ने एमपीएमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया। बताया गया कि इस मामले में 17 मार्च को कोर्ट द्वारा सुनवाई की जाएगी।

उमेश अपहरणकांड में आज फिर होगी बहस
उधर, बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह उमेश पाल के अपहरण में नामजद आरोपितों की ओर से कोर्ट में मंगलवार को बहस की गई। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी की मानें तो इस प्रकरण में आरोपित पक्ष के अधिवक्ता द्वारा बुधवार को भी बहस की जाएगी। बताते हैं कि एक दो डेड पर बहस के बाद प्रकरण में फैसला आ सकता है। खैर अब फाइनल फैसला कब आएगा यह कोर्ट ही तय करेगा।

डीजे कोर्ट से शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत अर्जी की फाइल एमपीएमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दी गई है। सुनवाई के लिए कोर्ट डेट नियत कर दिया है। उमेश पाल अपहरण में बहस हुई है, आरोपित की ओर से यह बहस बुधवार को फिर की जाएगी।
गुलाबचंद्र अग्रहरि, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी