प्रणव दा ने 2012 में सर्विस टैक्स को दो प्रतिशत बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया है। अब रेलवे के सर्विस चार्ज पर भी 12 प्रतिशत का सर्विस टैक्स लगेगा। सीनियर सोर्स बताते हैं कि एसी क्लास टिकटों पर जितना पैसा बतौर सर्विस चार्ज लिया जाएगा, उसी कॉस्ट पर ही सर्विस टैक्स लगाया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि एसी क्लास के टिकट की टोटल कॉस्ट में 3.6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। मसलन प्रयागराज में दिल्ली के लिए थर्ड एसी का अगर 723 रुपए लगता था तो रेल बजट में हुई बढ़ोत्तरी और सर्विस टैक्स लगने के बाद पैसेंजर्स को करीब 815 रुपए खर्च करने होंगे. 

तब होगी तस्वीर clear

सीनियर मोस्ट ऑफिसर ने बताया कि रेलवे करीब 30 प्रतिशत बतौर सर्विस चार्ज लेता है। इसी सर्विस चार्ज पर 12 प्रतिशत सर्विस टैक्स पैसेंजर्स से लिया जाएगा। हालांकि रेलवे अफसर कह रहे हैं कि फाइनेंस मिनिस्ट्री से इस संबंध में क्लीयर गाइडलाइन अभी नहीं मिली है। गाइडलाइन मिलने के बाद ही टिकट रेट में एक्चुअल हाइक का ऑफिशियल एनाउंसमेंट किया जाएगा।

स्लीपर में फिर होगी मारामारी

सीनियर ऑफिशियल सोर्स बताते हैं कि रेल बजट में पहले ही एसी क्लास में प्रतिकिलोमीटर 10 से 30 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। अब सर्विस टैक्स का बोझ भी डाल दिया गया है। बहुत चांसेज हैं कि बड़ी तादाद में पब्लिक स्लीपर क्लास की तरफ डाइवर्ट हो। दिल्ली की बात करें तो प्रयागराज से दिल्ली तक बढ़े हुए किराए के बाद स्लीपर में 309 रुपए देने होंगे। एसी क्लास में इतनी ही दूरी के लिए 815 यानी पूरे 506 रुपए ज्यादा देने होंगे।

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर संदीप माथुर कहते हैं कि रेलवे पैसेंजर्स से सर्विस चार्ज के तौर पर करीब 30 प्रतिशत लेता है। अनुमान है कि इसी कॉस्ट पर 12 प्रतिशत का सर्विस टैक्स पैसेंजर्स से लिया जाएगा। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल डिटेल नहीं आई है। इसके मिलने के बाद ही एक अप्रैल से बढऩे वाले किराए की सही तस्वीर सामने आएगी।