प्रयागराज ब्यूरो । झूंसी स्थित डॉ। प्रीति हॉस्पिटल की निदेशक डॉ। प्रीति ने एक चमत्कारिक ऑपरेशन किया, जिसमें 3 किलो के स्वस्थ बच्चे के साथ-साथ 3 किलो का लेफ़्ट ओवेरियन सिस्ट भी सफलतापूर्वक निकाला गया। डॉ। प्रीति के मुताबिक जच्चा और बच्चा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने इस सफलता के लिए अपनी टीम की सराहना की है।

अल्ट्रसाउंड में पता चली हकीकत

ममता यादव पत्नी पीयूष यादव जो कि एलबीए कॉलोनी कानपुर रोड, लखनऊ की निवासी हैं। उन्होंने बताया कि शादी के 2 साल बाद उन्होंने गर्भधारण किया। 2 महीने की गर्भावस्था में अल्ट्रासाउंड में पता चला कि उन्हें बाईं तरफ़ का ओवेरियन ट्यूमर/सिस्ट है जो कि समय के साथ-साथ आकार में बढ़ता जा रहा है। यह जानने के बाद वह डर गईं। जांच के बाद डॉ। प्रीति ने मरीज को भरोसा जताया और अपनी टीम के साथ कुशल प्रबंधन करते हुए 30 सेमी आकार के ट्यूमर के साथ-साथ बच्चे को भी सुरक्षित तरीके से जीवनदान दिया।

पेचीदा था केस

डॉ। प्रीति ने बताया किकेस बहुत पेचीदा

था। चूंकि एक ही ऑपरेशन में दोनों ही चीज़ों पर फ़ोकस करना था, बच्चे की सुरक्षा भी देखनी थी और मरीज का सिस्ट अगर थोड़ा सा भी गड़बड़ हो जाता तो मरीज की जान पर बन सकती थी, सेप्सिस होने का डर था। इसलिए बहुत ही सावधानी से इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। ऑपरेशन के दौरान डॉ। नरेंद्र मिश्रा, एमडी एनेस्थीसिया, डॉ। एस। पटेल, एमबीबीएस, डीसीएच, ओटी टेक्निशियन अमर सिंह और बाक़ी नर्सिंग स्टाफ़ ने अथक प्रयास किया। मरीज का कहना था कि डॉ। प्रीति ने भगवान के रूप की तरह मुझे और मेरे बच्चे को जीवनदान दिया।