तीन दिन तक चलने वाले नेशनल सेमिनार का हुआ समापन

हजारों डॉक्टरर्स ने की शिरकत, पेपर प्रस्तुत करने पर हुए सम्मानित

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मुख्य अतिथि डा केतन देसाई रहे। आइएमए के अध्यक्ष डा सहजानन्द प्रसाद ङ्क्षसह ने अपनी कालर गाजियाबाद के नव निर्वाचित अध्यक्ष डा शरद अग्रवाल को पहनाकर पदभार ग्रहण करवाया। डा। अनिल कुमार जे नायक ने आइएमए के जनरल सचिव व अन्य नवनिर्वाचित राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भी अपने पद की शपथ ली। कार्यक्रम में एएमए के वरिष्ठ सदस्य डा आरके। गुप्ता, डा। सुजीत ङ्क्षसह, डा। अभिनव अग्रवाल व डा। उत्सव ङ्क्षसह को उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।

एकजुटता ही संगठन की मजबूती

सेमिनार में त्वचा रोग विशेषज्ञ डा अमृता मदनानी और डा। प्रह्लाद चावला ने मोटापे पर व्याख्यान दिया। आयोजक सचिव डा। अशोक अग्रवाल ने मुख्य अतिथि डा। केतन देसाई व अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि अत्याधुनिक तरीके से लोगों उपचार किया जा रहा है। डॉक्टरों की एकजुटता ही संगठन की मजबूती है। सेमिनार के अंतिम दिन डॉक्टर्स को कंज्यूमर फोरम से बाहर रखने की चर्चा की गई। क्लीनिक एक्ट के दायरे में 50 बेड से कम के हास्पिटलों को बाहर रखने की मांग की गई। इन मांगों पर चर्चा हुई और विभिन्न बिंदुओं पर सहमति भी बनी। इस मौके पर डा युगांतर पांडेय, डा। सपन श्रीवास्तव, डा। मनोज माथुर, डा। अनुराग वर्मा, डा.रितु जैन, डा। तरु पांडेय, डा। अनूप चौहान, डा। संतोष ङ्क्षसह और डा। अतुल दूबे,डा। सुजीत ङ्क्षसह आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष डा अनिल शुक्ला और धन्यवाद ज्ञापन सचिव डा। आशुतोष गुप्ता ने किया।

तिरुवनंतपुरम में जुटेंगे डाक्टर्स

प्रयागराज के बाद डॉक्टरों का अगला राष्ट्रीय सेमिनार तिरुवनंतपुरम केरल में होगा.यह 26 से 28 दिसंबर के बीच 2023 में आयोजित किया जाएगा। इसके पहले मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ। एसपी ङ्क्षसह, पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डा। वीके ङ्क्षसह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा। नानक सरन व भावी सीएमओ डा। आशु पांडेय, डा। सुजीत ङ्क्षसह, डा। अनुमा श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट पेपर प्रस्तुत करने के लिए प्रभागियों को पुरस्कृत किया।