-इस बार माध्यमिक के बच्चे पहनेंगे स्कूल से मिली यूनिफार्म

-केएन काटजू में हुई पहल, 562 स्टूडेंट्स को मिले यूनिफार्म

<-इस बार माध्यमिक के बच्चे पहनेंगे स्कूल से मिली यूनिफार्म

-केएन काटजू में हुई पहल, भ्म्ख् स्टूडेंट्स को मिले यूनिफार्म

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: चलो माध्यमिक के बच्चों की भी एक टेंशन खत्म हुई। बच्चों के एडमिशन के बाद यूनिफार्म बनवाने से इनके पैरेंट्स को छुटकारा मिल गया है। यह खर्च सरकार उठा रही है। आने वाले सत्र से के लिए बच्चों को स्कूल की ओर से यूनिफार्म देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पहल केएन काटजू स्कूल ने की है। स्कूल की ओर से अगले सत्र के लिए 562 स्टूडेंट्स को ड्रेस का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया।

<चलो माध्यमिक के बच्चों की भी एक टेंशन खत्म हुई। बच्चों के एडमिशन के बाद यूनिफार्म बनवाने से इनके पैरेंट्स को छुटकारा मिल गया है। यह खर्च सरकार उठा रही है। आने वाले सत्र से के लिए बच्चों को स्कूल की ओर से यूनिफार्म देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पहल केएन काटजू स्कूल ने की है। स्कूल की ओर से अगले सत्र के लिए भ्म्ख् स्टूडेंट्स को ड्रेस का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया।

बजट का अडं़गा

वैसे तो लास्ट सेशन से ही गर्वनमेंट ने माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को यूनिफार्म दिए जाने की व्यवस्था दी थी। लेकिन बजट आड़े आ गया। आलमोस्ट स्कूलों में बजट के अभाव में स्टूडेंट्स को यूनिफार्म नहीं मिल सकी थी। लेकिन देर से मिले बजट से इस बार जुलाई से शुरू हो रहे सेशन के लिए स्कूलों ने यूनिफार्म डिस्ट्रीब्यूशन की व्यवस्था कर ली है। इस बार स्टूडेंट्स स्कूल से मिली यूनीफार्म पहनकर पढ़ने जा सकेंगे।

केएन काटजू ने की पहल

कालेज के मैनेजर व सीनियर एडवोकेट हाईकोर्ट डीएन चतुर्वेदी ने सभी भ्म्ख् स्टूडेंट्स को यूनिफार्म वितरित किए। इस दौरान आयोजत प्रोग्राम में उन्होंने यूनिफार्म के महत्व के बारे में बताते हुए पैरेंट्स से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को प्रॉपर यूनिफार्म में स्कूल भेजे। जिससे बच्चों में अनुशासन की भावना पैदा हो सके। प्रोग्राम के आखिर में कालेज के प्रिंसिपल राजेन्द्र प्रसाद पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रोग्राम में खेल सचिव अजय सिंह यादव, विनोद कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।