-एससीईआरटी ने तैयार किया मनमानी रोकने का प्लान

-टीचर्स के साथ ही स्टूडेंट्स के आधार को भी लिंक करने की होगी कवायद

ALLAHABAD: सूबे के निजी डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन से लेकर क्लास चलाने की प्रक्रिया में तक में मनमानी के मामले सामने आते रहे हैं। इसे देखते हुए एससीईआरटी ने कई कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी। जुलाई में टीचर्स और स्टूडेंट्स की नियमित उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उनका आधार लिंक कराकर कॉलेज में उपस्थिति की जांच की जाएगी। इससे अक्सर लापता रहने वाले टीचर्स और स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई में भी आसानी होगी।

एक से अधिक कॉलेज नहीं

प्राइवेट डीएलएड कालेजों में अक्सर देखा गया है कि टीचर्स की नियुक्ति क्लास के हिसाब से की जाती है। इसी तरह उनका पेमेंट भी किया जाता है। विभाग की तरफ से टीचर्स को एक ही कॉलेज में अप्वॉइंट करने को लेकर शुरू होने वाली कवायद को देखते हुए निजी डीएलएड कॉलेजों में भी सरगर्मी तेज हो गई है। इसका असर भी देखने को मिलने लगा है। सूबे के बड़ी संख्या में डीएलएड कालेजों ने अपने यहां पढ़ाने वाले टीचर्स की डिटेल और लिस्ट विभाग को भेज दी गई है, ताकि उन टीचर्स को पढ़ाने के लिए अनुमोदित किया जा सके। इन सभी बदलावों को लेकर एससीईआरटी के डायरेक्टर संजय सिन्हा की अध्यक्षता में कई दौर की मीटिंग भी हो चुकी है।