- यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन करने की है व्यवस्था

- इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को कराना है स्क्रूटनी

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में किसी विषय के नंबर को लेकर संशोधन के लिए होने वाले स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने का स्टूडेंट्स के पास ये आखिरी मौका है। बोर्ड ने स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए क्भ् जून तक का मौका दिया है। ऐसे में संडे के बाद सोमवार को आवेदन के लिए स्टूडेंट्स के पास सिर्फ एक दिन ही शेष रहेगा। स्टूडेंट्स सोमवार तक बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फ्क् जुलाई व क्भ् अगस्त को जारी होगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में स्क्रूटनी का रिजल्ट जुलाई व अगस्त माह में जारी होगा। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि इसमें इंटरमीडिएट का रिजल्ट फ्क् जुलाई व हाईस्कूल का रिजल्ट क्भ् अगस्त को हाईस्कूल स्क्रूटनी का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है। इंटरमीडिएट के छात्रों के आवेदन पर स्क्रूटनी का काम पहले पूरा करने के पीछे बोर्ड का उद्देश्य यह है कि इन्हें बोर्ड से बाहर निकलना होता है। दूसरे प्रदेशों में भी दाखिले के लिए आवेदन करना होता है। जबकि हाईस्कूल के छात्रों को अभी बोर्ड में रहना है। यही वजह है कि हाईस्कूल छात्रों का स्क्रूटनी परीक्षा परिणाम क्भ् दिन बाद परिणाम जारी करने की तैयारी है। गौरतलब है कि क्8 मई को बोर्ड ने परीक्षार्थियों को क्षेत्रीय कार्यालय में स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने का एक माह का समय दिया था। कहा गया था कि तय तारीख के बाद आने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन रजिस्टर्ड डाक और स्पीड पोस्ट से स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षार्थियों की ओर से सीधे और कोरियर से भेजे जाने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। स्क्रूटनी के लिए छात्रों को प्रति प्रश्न पत्र सौ रुपया देना होगा। उत्तर प्रदेश से बाहर के छात्र शुल्क बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा कर सकते हैं। प्रदेश के विद्यार्थियों को ट्रेजरी के माध्यम से शुल्क अदा करना होगा। इंटरनेट से डाउन लोड की गई मार्कशीट के आधार पर भी आवेदन किया जा सकता है। आवेदकों को फार्म में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्पष्ट रूप से अंकित करना होगा। छात्रों को प्रयोगात्मक परीक्षा में भी स्क्रूटनी का अवसर मिलेगा। इसके लिए अलग से सौ रुपये का चालान (कोष पत्र) अपर सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय के नाम जमा करना होगा। जिन परीक्षार्थियों के परिणाम अपूर्ण हैं और वो प्रात्तांकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे भी इंटरनेट से निकाले गए अंकपत्र की प्रति लगाकर स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।