गोरखपुर (ब्यूरो)।बोर्ड ऐसे स्टूडेंट्स के लिए माक्र्स वेरिफिकेशन, आंसर बुक इवैलुएशन और री-इवैलुएशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। स्टूडेंट को अगर ऐसा लगता है कि उन्होंने एग्जाम में जो परफॉरमेंस किया, उस आधार पर उनका रिजल्ट नहीं आया। ऐसे स्टूडेंट सुधार के लिए बोर्ड द्वारा जारी अप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

वेबसाइट पर करें ऑनलाइन आवेदन

आवेदक सीबीएसई की कॉपियों की रीचेकिंग प्रॉसेस के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने माक्र्स वेरिफिकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इच्छुक स्टूडेंट आवेदन फॉर्म cbse.nic.in पर भर सकते हैं।

आज से भरें फॉर्म

माक्र्स वेरिफिकेशन के लिए स्टूडेंट मंगलवार 16 मई से बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने 500 रुपए फीस निर्धारित की है। बीस मई रात 11:59 बजे तक भरा गया फॉर्म ही स्वीकार किया जाएगा। इवैलुएशन की गई आंसर बुक की फोटो कॉपी प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट 31 मई से 1 जून तक ही स्टूडेंट अप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए भी बोर्ड ने 500 रुपए ही फीस रखी है। जिसे जमा करने के बाद ही अप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार किया जाएगा।

पांच जून से री-इवैल्युएशन के लिए आवेदन

पांच जून से रिवैल्यूवेशन के लिए स्टूडेंट अप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट को केवल एक दिन का ही समय दिया गया है। 100 रुपए फीस जमा कर स्टूडेंट 6 जून मिडनाइट तक फॉर्म भर सकते हैं।

तय की गई फीस -

सत्यापन शुल्क

10वीं और 12वीं दोनों के लिए 500 रुपए

आंसर बुक की फोटोकॉपी की फीस

10वीं क्लास- 500 रुपए

12वीं क्लास- 700 रुपए

री-इवैलुएशन फीस-

12 वीं और 10 वीं दोनों के लिए प्रति क्वेश्चन 100 रुपए

आईसीएससीई ने भी जारी किया शेडयूल

आईसीएससीई ने 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट और इप्रूवमेंट का शेड्यूल जारी कर सकते हैं। 10 और 12वीं के स्टूडेंट 19 जून से 23 जून तक कंपार्टमेंट का अप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने 500 रुपए फीस निर्धारित की है। साथ ही इंप्रूवमेंट के लिए भी स्टूडेंट 19 जून से 23 जून तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने 1000 रुपए फीस निर्धारित की है।

दोनों ही बोर्ड ने समय से रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के साथ ही बोर्ड ने रिजल्ट में सुधार के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया। स्टूडेंट समय से अप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपना संदेह दूर कर सकते हैं।

- अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन