प्रयागराज (ब्यूरो)। पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे मनीष का मकान कुर्क होगा। अल्लापुर स्थित मकान में बृहस्पतिवार को कुर्की की नोटिस चस्पा की गई। नोटिस भदोही पुलिस ने चस्पा की। किराएदारों को मकान खाली करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है।

2021 में पूर्व विधायक विजय मिश्र समेत आठ लोगों पर भदोही के गोपीगंज कोतवाली में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस गैंग में पूर्व विधायक के भतीजे ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र का भी नाम शामिल है। मनीष के खिलाफ भी गैंगेस्टर समेत बीस मुकदमें दर्ज हैं।

मनीष की भदोही, हंडिया और अन्य स्थानों पर करीब दस करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क हो चुकी है।

2022 में गैंगेस्टर एक्ट लगने पर डीएम भदोही ने मनीष मिश्र की अल्लापुर स्थित बिल्डिंग को कुर्क कनरे का आदेश जारी किया था। इस पर जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट में अपील दाखिल की गई थी।

मगर अपील खारिज हो गई। जिस पर बृहस्पतिवार को भदोही पुलिस कुर्की की नोटिस चस्पा करने पहुंची। भदोही पुलिस ने नोटिस चस्पा किया। इस पर वहां किराएदार अधिवक्ता विपिन शुक्ला ने बताया कि उन्हें आदेश की जानकारी नहीं है। जिस पर उन्हें मकान खाली करने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी गई। भदोही पुलिस के साथ जार्जटाउन थाने की पुलिस भी मौजूद रही।

अधिवक्ता करेंगे डीएम से अपील

मकान की कुर्की के लिए तीन जून तक की डेट दी गई है। इस पर अधिवक्ता ने कहा कि 24 घंटे में उन्हें मकान कैसे मिल जाएगा। वह कुर्की की डेट बढ़ाने के लिए भदोही डीएम से अपील करेंगे।