प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अवैध टेली फोन एक्सचेंज के सरगना पर आसिफ पर इनाम घोषित किया जाएगा। सरगना की सरपरस्ती में धूमनगंज में किराए के मकान में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित किया जा रहा था। टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वालों पर देश की सुरक्षा में सेंध लगाने और राजस्व की चोरी का आरोप है। एटीएस ने कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से सरगना की तलाश है। मगर वह पकड़ा नहीं जा सका है।

एंटी टेररिस्ट सेल को जानकारी मिली कि धूमनगंज में एक किराए के मकान से अवैध टेली फोन एक्सचेंज संचालित किया जा रहा है। इस पर एटीएस ने दबिश देकर सरफराज, वाजिद और अमन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि तीनों को मुंबई के रहने आसिफ ने ट्रेनिंग दी थी। ट्रेनिंग में तीनों को बताया गया था कि किस तरह से इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में कनवर्ट करना है। इसके लिए कई साफ्टवेयर का इंतजाम आसिफ ने किया था। तीनों कई महीने से अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे। धूमनगंज पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। मगर अभी तक सरगना आसिफ का कोई अता पता नहीं है। ऐसे में उस पर इनाम घोषित करने की तैयारी है।