प्रयागराज (ब्‍यूरो)।
लिखित रूप से माने यह डिमांड
एसपी क्राइम ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से 16 लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जाएगा
परिवार की सुरक्षा को लेकर मांगे जा रहे शस्त्र लाइसेंस की डिमांड भी शीर्ष पूरी कराई जाएगी
- ग्राम सभा की जमीन पर परिवार को पट्टा और आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी

मृतकों के परिवार की थी यह डिमांड
परिवार सहित मौत के घाट उतारे गए फूलचंद के परिजन एक करोड़ मुआवजे की डिमांड किए
परिवार को सुरक्षा के लिहाज से शस्त्र लाइसेंस और आरोपितों की गिरफ्तार व फांसी सजा देने की मांग
कहा था कि पट्टे की जमीन, और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी तत्काल दी जाय
आरोपितों द्वारा उनकी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण व उनके घरों पर बुलडोजर चलाकर ढहाया जाय
आरोपितों की दबंगों गांव से खत्म कराने और लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाय

परिवार की डिमांड को देखते हुए प्रशासनिक अफसरों से बात की गईं। इसके बाद उनकी डिमांड को मानते हुए प्रावधान के तहत मुआवजा व जमीन का पट्टा देने का वादा किया गया। उनकी डिमांड पर लिखकर भी दे दिया गया है।
सतीश चंद्र, एसपी क्राइम