इसलिए है हाशिए पर है हॉकी
अशोक ध्यानचंद सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी चैंपियनशिप के समापन समारोह में हिस्सा लेने सिटी पहुंचे थेइस दौरान हॉकी जगत में अपने टैलेंट का डंका बजवा चुके इस एक्स हॉकी स्टार ने आई नेक्स्ट से ढेर सारी बातें कीदेश में हॉकी की मौजूदा हालत पर ये फॉर्मर स्टार दुखी भी दिखाउनका कहना है कि हॉकी की ये हालत उसके कर्ता-धर्ताओं की वजह से ही हुई हैप्रोफेशनल रवैये और पैसों की लालच में वे बेसिक्स को ही मजबूत करना भूल गएनतीजतन देश में हॉकी आज हाशिए पर है

 

जीत की ललक ही नहीं थी
लंदन ओलंपिक में इंडियन हॉकी टीम के प्रदर्शन पर अशोक ध्यानचंद निराश होने के साथ ही खासे नाराज भी दिखेउनका कहना है कि जीत-हार अपनी जगह होती हैशर्मनाक ये कि इस इंडियन टीम में जीत की ललक ही नहीं दिखीग्राउंड पर प्लेयर्स की बॉडी लैंग्वेज ही सब कुछ बयां करने के लिए काफी थीबकौल अशोक ध्यानचंद, ओलंपिक जैसे इवेंट में आपको पूरे जी-जान से खेलना होता हैअरबों देशवासियों की उम्मीदें आपसे जुड़ी होती हैंप्लेयर्स की कोचिंग-ट्रेनिंग पर ही करोड़ों रुपए फूंके गएइसके बावजूद इस तरह के प्रदर्शन को शर्मनाक ही तो कहेंगेयाद करिए इसी देश की हॉकी टीम ने कभी लगातार कई-कई सालों तक हॉकी जगत में अपना दबदबा कायम रखा थातब ने इतनी टेक्निक थी, न फैसिलिटी, न कोचिंगइसके बावजूद इंडिया ने ओलंपिक के आठ गोल्ड मेडल अपने नाम किएफिर अब ऐसा क्या हो गया कि टीम सबसे निचले स्थान पर रहती है

 

 करें क्या, गुलामी की आदत जो पड़ चुकी है
हॉकी वल्र्ड में कभी इंडिया का जलवा थाआज भी ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल इंडिया ने हॉकी में ही जीते हैंऐसे में यहां हॉकी के महारथियों की कमी नहींइसके बावजूद कोचिंग के लिए यहां विदेशी कोच बुलाए जाते हैंक्यों, इस सवाल पर अशोक ध्यानचंद कहते हैं, दरसअल यहां लोगों की मानसिकता ही कुछ ऐसी हो चुकी हैइन्हें गुलामी की आदत पड़ चुकी हैतभी तो मोटे पैकेज पर ये विदेशी कोच को अप्वाइंट करते हैंइसके बावजूद रिजल्ट ये होता है कि टीम बड़े टूर्नामेंट्स के लिए क्वालिफाई ही नहीं कर पातीटीम की परफॉर्मेंस का सबसे पहला जिम्मेदार कोच होता हैसमझ नहीं आता कि एक से एक टैलेंटड प्लेयर्स होने के बावजूद क्यों विदेश से कोच हायर किए जाते हैं

 

इन्हें भी तो अपनी रोजी-रोटी चलानी है
क्रिकेट के मुकाबले हॉकी की उपेक्षा पर भी अशोक ध्यानचंद काफी नाराज हैंवे कहते हैं इसके लिए गवर्नमेंट को आगे आना होगाकुछ ऐसा करना होगा कि यंगस्टर्स हॉकी में करियर बनाएंपैसा नहीं होगा तो प्लेयर्स भी कतराएंगेआखिर उन्हें भी अपनी रोजी-रोटी चलानी हैआज देखता हूं कि एक टूर्नामेंट जीतने पर क्रिकेटर्स पर करोड़ों की बरसात होती हैहॉकी प्लेयर्स लाख रुपए के लिए भी तरसते हैंऐसे में गवर्नमेंट के लिए जरूरी है कि वह हॉकी के लिए स्पांसर्स खोजेये इतना टफ भी नहींजब क्रिकेट, बैडमिंटन और कार रेसिंग को स्पांसर मिल सकते हैं तो हॉकी को क्यों नहींकहीं न कहीं प्रयासों में ही कुछ कमी है

 

 Ashok Kumar
Former Indian Hockey star
Arjun Award 1974
Represented India in Olympic- Two times
(1972 Munich & 1976 Montreal) India got Bronze at both the occassion
World cup(4 Times)
1971 Barcelona (Bronze)
1973 amsterdam (Silver)
1975 Kualalumpur (Gold)
1978 Argentina (Sixth)
Selected two times for World XI team

 

By- Anurag Shukla