- बैंक के नाम पर फोन कर उड़ाए रुपए, एक लाख से अधिक का लगाया चूना

ALLAHABAD:

शहर में आनलाइन ठगी बढ़ती जा रही है। गुरुवार को दो और लोगों को साइबर शातिरों ने कंगाल बना दिया। दोनों मामलों की एफआईआर दर्ज कर ली गई है लेकिन हमेशा की तरह पुलिस के हाथ खाली हैं।

एसबीआई के नाम पर आया फोन

धूमनगंज के उमरपुर पीवां के राजेश कुमार तिवारी के पास 14 मार्च को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम से फोन किया गया था। फोन करने वाले ने एकाउंट अपडेट करने के नाम पर उससे एटीएम कार्ड का नंबर व पिन नंबर जान लिया। कुछ ही देर के बाद राजेश के एकाउंट से 45 हजार रुपए उड़ा दिए गए। राजेश की तहरीर पर धूमनगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई।

एकाउंट से गायब हुए 68 हजार

शिवकुटी के रिटायर्ड शिक्षक सत्य नारायण श्रीवास्तव के पास पीएनबी के नाम पर कॉल कर उनसे एकाउंट की डिटेल ली गई। फोन करने वाले ने खुद को बैंक की हेड ऑफिस का एग्जीक्यूटिव अंकुर त्रिपाठी बताया था। जब सत्य नारायण के एकाउंट से 68 हजार रुपए निकालने का एसएमएस आया तो उन्होंने एफआईआर दर्ज करवा दी।