हर तरफ रही गणपति की गूंज

गणेश चौथ के मौके पर सिटी में निकाली शोभा यात्रा सत्ती चौराहा से शुरू होकर मुट्ठीगंज, रामभवन, चन्द्रलोक, घंटाघर, चौक, कोतवाली, सुलाखी चौराहा होते हुए वापस मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े के साथ ही कई झांकियों का भी भव्य प्रदर्शन किया गया। पूरे रास्ते कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी। इस दौरान आयोजक ओम प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि समिति की ओर से 11वीं बार शोभायात्रा का आयोजन पूरी भव्यता के साथ हुआ है। शोभायात्रा में प्रदीप पाठक, मयंक दुबे, अखिल शर्मा, विमल शर्मा, विक्की शर्मा, रवि पाठक, समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।

पुत्रवती माताओं ने रखा व्रत

गणेश चौथ या संकट चतुर्थी को पुत्रवती माताओं ने बेटों की लम्बी उम्र की कामना लेकर व्रत रखा और भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा की। भगवान सिद्धिविनायक की पूजा तिल गुड से बने लड्डू, गन्ना, शकरकंद, गाजर आदि का भोग लगाकर पूजा की गई। शाम को चंद्रदर्शन के बाद पूजा शुरू हुई।