प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बेली कछार से फाफामऊ के बीच गंगा पर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल का गार्डर बुधवार को शिङ्क्षफ्टग के दौरान गिर गया। गार्डर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कम कर रहे कर्मचारी दहशत में आ गए है। बताया जा रहा है कि शिङ्क्षफ्टग के दौरान एक छोर का जैक मिस हो जाने के कारण गार्डर पिलर खिसक कर जमीन पर गिर गया। हादसे को छिपाने के लिए कंपनी को ओर से क्षतिग्रस्त गार्डर को ग्रीन कवर से ढक दिया गया था। शहर में यह अफवाह फैल गई की सिक्स लेन पुल का पिलर गिर गया है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा निर्माण स्थल पर हो गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई।

देर शाम को हुई घटना
बुधवार को शाम 5.40 बजे पिलर नंबर 13 और 14 को जोडऩे के लिए गार्डर रखा जा रहा था। पुल के उत्तर दिशा में बेली के पास 25 मीटर लंबा और एक मीटर चौड़ा गार्डर रखा जा रहा था। दो पिलर के बीच में जैक लगाकर गार्डर को खिसकाया जा रहा था, तभी पिलर नंबर 13 का जैक मिस हो गया और 14 नंबर पिलर का जैक गार्डर को खिसका दिया। ऐसे में गार्डर का बैलेंस पिलर से गड़बड़ा जाने के कारण जमीन पर गिर गया। सूचना पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व सम्बंधित कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। संगम नगरी में गंगा पर 9.800 किलोमीटर एक्स्ट्रा डोज सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है। म्योराबाद चौराहा से लेकर मलाक हरहर तक बनने वाले पुल का निर्माण फरवरी 2021 में शुरू किया गया था। 1948 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से जर्मन टेक्नोलाजी गंगा पर सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है। नवंबर 2024 में पुल निर्माण पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की गई है।

याद आ गया वाराणसी और पटना का हादसा
शिङ्क्षफ्टग के दौरान गार्डर गिरने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश देखते ही बन रहा था। लोगों ने कहा कि एसपी ङ्क्षसगला वाराणसी और पटना में आरओबी और पुल के निर्माण में लापरवाही की थी। उस दौरान वाराणसी में पुल गिरने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। अगर इस पुल पर आवागमन शुरू हो गया होता तो यहां पर भी बड़ा हादसा हो जाता।

गार्डर शिङ्क्षफ्टग के दौरान जैक मिस हो जाने के चलते यह हादसा हुआ है। किसी तरह की कोई दुघर्टना नहीं हुई है। गार्डर को पिलर पर ही तैयार कर निर्धारित दूरी पर खिसका कर रखा। जहां पर पुल का निर्माण हो रहा है वहा पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
मो.नसरतुल्लाह खान प्रोजेक्ट निदेशक,भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

पुल का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। गार्डर का वजन अधिक होने के कारण जैक मिस हो जाने से यह हादसा हो गया है। दूसरा गार्डर जल्द तैयार कर रखा जाएगा।
सुनील गुप्ता,एजीएम एसपी ङ्क्षसगल कांस्ट्रक्सन,प्राइवेट लिमिटेड