जीएम एनसीआर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

ALLAHABAD: अ‌र्द्धकुंभ का आयोजन 2019 में होगा, लेकिन उसके पहले शहर का काफी एरिया चमक जाएगा। इसमें एनसीआर का छिवकी जंक्शन भी शामिल होगा। इसे सजाने, संवारने के साथ ही पैसेंजर्स सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेलवे 45 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। सोमवार को जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने छिवकी जंक्शन पर कराए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया।

देख लेआउट प्लान

छिवकी स्टेशन पर जीएम ने प्रस्तावित लेआउट प्लान देखा। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय का ध्यान रखा जाए। अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन के विकास के लिए 47 करोड़ के कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इसके तहत स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक को हाई लेवल प्लेटफार्म बनाया जा रहा है, नैनी-छिवकी के बीच तीसरी लाइन बिछाई जा रही है। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन तक सड़क मार्ग का निर्माण भी इसमें शामिल है। स्वचालित सीढ़ी का कार्य 15 जुलाई तक पूरा करने की जानकारी दी गई। जीएम ने छिवकी के साथ नैनी स्टेशन का भी निरीक्षण किया। अ‌र्द्धकुंभ के लिए बनाये जा रहे आश्रय स्थलों को देखा। आश्रय स्थल के पास जलभराव की समस्या दूर करने के लिए राज्य सरकार को 17 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है।