बनेगा अस्थाई बस स्टाप

मेले में आने लोगों और कल्पवासियों को किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम न हो, इसके लिए रोडवेज डिपार्टमेंट एक अस्थायी बस स्टाप बनाएगा। यह बस स्टाप सिर्फ मेले तक के लिए होगा। रोडवेज डिपार्टमेंट द्वारा यह बस स्टाप झूंसी में स्थापित किया जाएगा, जिससे स्नान पर्व के दौरान वाराणसी व जौनपुर रूट की तरफ से आने वाले कल्पवासियों को झूंसी के रास्ते मेला एरिया में इंट्री दी जा सके। ऐसे माना जा रह है कि इससे सिटी में स्नान के दिन आने भीड़ का लोड कम होगा।

हजारों बसों का संचालन

रोडवेज डिपार्टमेंट मेले में आने वाले लेागों को ध्यान में रखकर दो हजार से अधिक बसों को संचालित करेगा। डिपार्टमेंट के मुताबिक महत्वपूर्ण स्नान मौनी अमावस्या पर करीब बाईस सौ से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं अन्य स्नान पर्व पर करीब 14 सौ बसें संचालित की जाएगी। इतना ही मेले के दौरान बसों की कमी न हो, इसके लिए डिपार्टमेंट अलग से बसों की व्यवस्था करेगा। रोडवेज ने आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए करीब चार सौ बसों की व्यवस्था की है। वहंी डिपार्टमेंट का ऐसा मानना है कि कभी-कभी अचानक बसें रास्ते में बिगडऩे के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। ऐसी स्थिति में तत्काल बसों को मौके पर भेज यात्रियों को आगे के लिए रवाना कर दिया जाएगा।