प्रयागराज (ब्‍यूरो)। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत पर्यटन विभाग की स्वीकृत परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु संतोषजनक कार्यवाही न करने तथा कार्यों में शिथिलता बरतने पर उपनिदेशक पर्यटन वीरेश कुमार को मेला अधिकारी ने चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। सात दिवस के अन्दर समस्त सूचनाओं सहित अपना जवाब प्रस्तुत न करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

जवाब ही नहीं दे पाए कब तक कराएंगे काम
परियोजनाओं के समयबद्ध कियान्वयन हेतु मण्डलायुक्त एवं मेला अधिकारी द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है। गत समीक्षा बैठक में पर्यटन विकास निगम एवं यूपीपीसीएल की परियोजनाओं के समयबद्ध कियान्वयन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गए थे। 12 दिसंबर की बैठक में पुन: परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी चाहने पर उपनिदेशक पर्यटन द्वारा न तो पूर्व स्वीकृत परियोजनाओं और न ही नई परियोजनाएं यथा नैनी व शास्त्री पुल में फसाद लाइटिंग स्थापना एवं किले के समीप वाटर लेजर शो बनाये जाने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब दिया जा सका।

लोक निर्माण विभाग को चेतावनी
इसी क्रम में माघ मेला 2023-24 में पान्टून एवं पहुंच मार्ग तैयार करने के कार्यों की गति धीमी पाए जाने पर लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को भी चेतावनी दी गई है। थर्ड पार्टी एजेंसी तथा प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अधिकारियों के निरीक्षण के पश्चात यह पाया गया की लोक निर्माण विभाग द्वारा जो पन्टून एवं पहुंच मार्ग बनाने के कार्य 25 दिसंबर तक पूर्ण कराए जाने थे उनकी गति काफी धीमी चल रही है। जिसका प्रमुख कारण पर्याप्त मात्रा में लेबर डेप्लॉयमेंट न होना तथा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्यों को पूर्ण न करना है। संबंधित अधिकारियों को एक नई कार्य योजना तैयार कर सभी कार्य स समय पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उनके सभी कार्य डेली ट्रैक किए जाएंगे तथा स समय कार्य पूर्ण न कर पाने की स्थिति में उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी।