डिवाइडर तोड़कर बनाए गए अवैध कट को लोहे का बैरियर लगाकर किया गया बंद
बैरियर लगाने योग्य अवैध कट को सर्च करने में जुटी ट्रैफिक पुलिस
प्रयागराज (मुकेश कुमार चतुर्वेदी)। हादसों को रोकने के लिए शहर के अंदर कई सड़कों पर सरकार के द्वारा डिवाइडर का निर्माण किया गया। ताकि यात्री गाडिय़ों को लेकर अपने-अपने लेन से सुरक्षित आवागमन करें। इस डिवाइडर की वजह से लोकल लोगों को परेशानी होने लगी। सबसे आसपास के दुकानदार परेशान होने लगे। सड़क के दूसरे साइड से ग्राहक दुकान पर डिवाइडर लांघ नहीं आ पाते थे। ऐसे सिटी के धोबी घाट से हाईकोर्ट के बीच, जानसेनगंज चौराहे से रेलवे स्टेशन चौराहा व जानसेनगंज से शाहगंज चौक रोड एवं अलोपीबाग चुंगी से शास्त्री ब्रिज के बीच कई जगह डिवाइडर तोड़ कर अवैध कट बना दिए गए। इतना ही नहीं जहां डिवाइडर के बीचो बीच लोहे व स्टील की रेलिंग लगाई गई थी उस रेलिंग को भी तोड़कर गायब कर दिया गया। जानसेनगंज निर्मल टाकीज बिल्डिंग के सामने भी डिवाइडर तोड़कर एक बड़ा सा अवैध कट बना दिया गया था। इस इस अवैध कट से लोग असानी से रोड पारकर एक से दूसरे लेन पर जा रहे थे। इससे आए दिन हादसे भी हो रहे थे। मगर प्रशासन की नजर इस ओर नहीं जा रही थी। पब्लिक की सुरक्षा को लेकर तोड़े गए इस अहम डिवाइडर की समस्या को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने अभियान चलाया गया। लोग बताते हैं कि जानसेनगंज में अवैध कट पर लगाए गए बैरियर को हटाकर बाइक सवार निकल रहे हैं।

लगातार उठाई गई समस्याएं

लगातार डिवाइडर को तोड़कर बनाए गए अवैध कट को लेकर खबरें प्रकाशित की गईं।
प्रकाशित की गई इन खबरों को जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया।
डिवाइडर को तोड़कर बनाए गए अवैध कट को बंद करने की शुरुआत शनिवार से हुई।
शहर के जानसेनगंज निर्मल टाकीज बिल्डिंग के सामने डिवाइडर तोड़कर बनाए गए अवैध कोट बंद कर दिया गया।
इस अवैध कट पर लोहे से बने बैरियर को रख दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस बैरियर को लगाए जाने से अवैध कट फिलहाल बंद हो गया है।
कहा है कि ऐसे बड़े अवैध कट को विभाग सर्च करेगा। इसके बाद जहां भी इस तरह के कट दिखाई देंगे या मिलेंगे वहां लोहे के बैरियर लगाकर उसे बंद कर दिया जाएगा।
लगाए गए बैरियर को आपस में रस्सी या चेन से बांधा भी जाएगा। ताकि कोई उसे हटाकर डिवाइडर के अवैध कट से आवागमन नहीं कर सके।

डिवाइडर को तोड़कर बनाए गए बड़े कट पर बैरियर लगाकर उसे बंद किए जाएंगे। जानसेनगंज निर्मल टाकीज बिल्डिंग के पास ऐसे ही कट था, जहां पर बैरियर लगा दिया गया है। इस तरह के कट को सर्च करके जहां बैरियर लगाने योग्य होगा वहां
पर इसे लगाया जाएगा।
अमित सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज (टीआई)