- वेस्ट बंगाल के गवर्नर को दी सांत्वना

ALLAHABAD: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को वेस्ट बंगाल के गवर्नर केशरीनाथ त्रिपाठी के घर शोक जताने पहुंचे। गर्वनर की पत्‍‌नी के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए गृह मंत्री ने कहा कि जेएनयू में जो कुछ भी हुआ, उसका देश का दुश्मन हाफिज सईद समर्थन करता है। यह बात राजनीतिक दलों, संगठनों और लोगों को समझनी चाहिए। उन्होंने राजनीतिक दलों को नसीहत देते हुए कहा कि जब सवाल देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता का हो तो सभी का स्वर एक होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जेएनयू में देश के खिलाफ नारेबाजी करने वालों ने देश की एकता व अखंडता पर सवालिया निशान लगाने की कोशिश की है। देश उनको कभी माफ नहीं करेगा। सरकार भी अपना काम कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। गृहमंत्री ने दो टूक कहा कि इस मामले में गिरफ्तारियों के बाद जिस तरह की सियासत की जा रही है, वह और भी दुर्भाग्यपूर्ण है। विचारधारा तो अलग-अलग हो सकती है लेकिन इससे देश के स्वाभिमान को चोट नहीं पहुंचनी चाहिए।