प्रयागराज ब्यूरो । कड़ाके की ठंड के बावजूद गुरुवार को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ माघ मेले की औपचारिक शुरूआत हुई। मेलार्थियों ने गंगा में डुबकी लगाई, इसके बाद एक माह कल्पवास का संकल्प लिया। मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए भोर से ही पुलिस अफसर खुद मॉनिटरिंग पर रहे। मेले का दूसरा स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न हुआ। मेला क्षेत्र के अलावा शहर के अन्य गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ रही। वहीं, रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशन पर ज्यादा भीड़ नहीं होने पर अफसरों ने राहत की सांस ली।
भोर से शुरू हुई डुबकी
पौष पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने वालों की कमी नहीं रही। कड़ाके की ठंड के बावजूद मेला क्षेत्र में गंगा से लेकर संगम घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भोर में चार बजे से स्नान का क्रम शुरू हो गया। जोकि देरशाम तक चलता रहा। गंगा स्नान के बाद मेलार्थियों ने एक माह कल्पवास का संकल्प लिया। ठंड का असर रहा, मगर मेला में कल्पवास करने वालों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। मेला क्षेत्र के अलावा शिवकुटी, रसूलाबाद, फाफामऊ, नागवासुकि गंगा घाटों पर भीड़ उमड़ी। गंगा स्नान के बाद लोगों ने दान किया।

ड्रोन लेकर मुस्तैद रही पुलिस फोर्स
मेला क्षेत्र में पुलिस आधी रात से ही मुस्तैद रही। स्नान घाटों पर स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए जल पुलिस तैनात रही। मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी गई। मेला क्षेत्र में पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, डीआईजी मेला राजीव नरायण मिश्रा, कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, डीसीपी दीपक भूकर, मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, नोडल अफसर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय समेत जूनियर अफसर लगातार मेला क्षेत्र में बने रहे। अफसरों के अलावा पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से तैनात रहा।

दस लाख लोगों ने किया स्नान
मेला प्रशासन द्वारा दी गई सूचना के अनुसार पौष पूर्णिमा पर करीब दस लाख लोगों ने स्नान किया। पौष पूर्णिमा का पर्व सकुशल सम्पन्न हुआ।


माघ मेला का दूसरा स्नान पर्व निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। दिन भर मेला क्षेत्र में विशेष चौकसी बरती गई। ड्रोन और सीसीटीवी से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।
दीपक भूकर, डीसीपी सिटी

नहीं चलानी पड़ी मेला स्पेशल
रेलवे के लिए राहत की बात रही। पौष पूर्णिमा पर अपेक्षा के अनुसार कम भीड़ आई। हालांकि रेलवे ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी की थी। मगर ज्यादा भीड़ नहीं होने की वजह से मेला स्पेशल की जरुरत नहीं पड़ी् सामान्य तौर पर भीड़ जंक्शन, प्रयाग स्टेशन, प्रयागराज संगम, झूंसी, रामबाग स्टेशन से अपने गंतत्व के लिए रवाना हुई।

भीड़ ज्यादा नहीं हुई। जिसकी वजह से मेला स्पेशल ट्रेन की जरुरत नहीं पड़ी। हालांकि रेलवे ने मेला स्पेशल चलाने की पूरी व्यवस्था कर रखी थी। जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ नहीं हुई।
अमित सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी रेलवे

बस स्टैण्ड पर नहीं हुई भीड़
सिविल लाइंस बस स्टैण्ड पर गुरुवार को अन्य दिनों की अपेक्षा सामान्य से कुछ ज्यादा भीड़ रही। जिससे रोडवेज की बसों को लेकर दिक्कत नहीं हुई। रोडवेज को केवल साठ अतिरिक्त बसें चलानी पड़ी।