फायरिंग करते हुए भाग रहे हमलावर को पकड़ कर वकीलों ने पीटा

चौकी में घुस कर युवक ने बचाई जान, अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

<फायरिंग करते हुए भाग रहे हमलावर को पकड़ कर वकीलों ने पीटा

चौकी में घुस कर युवक ने बचाई जान, अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

ALLAHABAD:ALLAHABAD: एक युवक ने शुक्रवार की दोपहर कचहरी परिसर में अधिवक्ता विकास शुक्ला पर हमला बोल दिया। नाराज वकील उसकी तरफ बढ़े तो वे फायरिंग करते हुए भागने लगा। जान पर खेलते हुए पकड़ने के बाद वकीलों ने उसकी जमकर पिटाई की। किसी तरह कटरा पुलिस चौकी में घुस कर युवक ने जान बचाई। अधिवक्ता की तहरीर पर साउथ मलाका निवासी शान अमहद के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

फायरिंग से मचा हड़कंप

साउथ मलाका निवासी अधिवक्ता विकास का एक मकान को लेकर विवाद चल रहा है। मामले का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। शुक्रवार को इसी मुकदमे की सुनवाई थी। विपक्षी भी इस दौरान कोर्ट में हाजिर हुए। सुनवाई के बाद कोर्ट ने छह अप्रैल की तिथि तय की। बताते हैं कि कोर्ट से बाहर निकलने के बाद विपक्ष से मुकदमे की पैरवी कर रहे शान अहमद की अधिवक्ता के बीच झड़प हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ा तो शान ने वकील को पीटना शुरू कर दिया। यह देखते ही अन्य वकील उसकी तरफ दौड़ पड़े। वकीलों को आते देख युवक तमंचे से फायर करते हुए भागने लगा। दिलेरी के साथ अधिवक्ताओं ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी। किसी तरह शान वहां से भाग कर पुलिस चौकी में घुसकर गया। वकील चौकी पहुंचे तो पुलिस ने शान को हिरासत में ले लिया। घटना से कचहरी परिसर में अफरा-तफरी मची रही। इंस्पेक्टर सच्चिदानंद त्रिपाठी ने बताया कि अधिवक्ता ने हमला करने, तमंचे से फायर करने और दो हजार रुपये लूटने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल तमंचा नहीं मिला है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।