प्रयागराज (ब्‍यूरो)। वित्तीय वर्ष 2023-2024 की क्लोजिंग के चलते सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी काफी व्यस्त रहे। अब 31 मार्च को इस क्लोजिंग कार्य से करीब हर विभाग के लोग खाली हो चुके हैं। अब सरकारी विभागों में मिशन-ए-चुनाव शुरू हो गया है। चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक लेवल पर तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा चुनाव को लेकर बैठकें भी तेज कर दी गई हैं। माना जा रहा है कि अब चुनाव की तैयारियों का काम युद्ध स्तर पर शुरू होगा।

चुनावी मोड में प्रशासनिक अमला
कलक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में विभागवार कर्मचारियों की संख्या कलेक्ट करने का काम शुरू हो गया है। बताते हैं कि इसके लिए पहले ही हर विभाग में लेटर भेजा जा चुका था। संख्या क्लियर होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जरूरत के अनुरूप अधिकारियों व कर्मचारियों की ड््ियूटी एनआईसी से लगाने का काम शुरू किया जाएगा। हालांकि बूथ व सेक्टर लेवल की जिम्मेदारी अधिकारियों को पहले ही सौंपी जा चुकी है। पुलिस विभाग भी चुनाव के मद्देनजर एक्टिव हो चुका है। पुलिस कमिश्नर के द्वारा सभी डीसीपी को अपने-अपने एरिया के थाना क्षेत्रों में एक्टिव अपराधियों को चिन्हित कर सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बताते हैं कि थाना स्तर पर यह काम बीटवार सिपाहियों एवं दरोगाओं को सौंप दी गई थी। वह लोग भी सूची बद्ध किए जा रहे हैं जिनसे चुनाव में बूथों पर न्यूसेंस क्रिएट करने की थोड़ी भी आशंका है। ऐसे लोगों पर भी थाना पुलिस को नजर रखने व लिस्ट तैयार करने के निर्देश हैं। पूरा प्रशासन अब धीरे-धीरे चुनावी मोड की तरफ बढ़ चुका है।