प्रयागराज ब्यूरो । दिनों-दिन गर्मी बढ़ती जा रहा है और धूप भी काफी तगड़ी हो रही है। इस धूप और गर्मी के बीच हर शहर में लाखों लोग रोज सफर कर रहे हैं। अब तक पूरे शहर में प्याऊ की कहीं पर कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों की मांग पर अपर नगर आयुक्त अब इस मसले को लेकर एक्टिव हो गए हैं। प्याऊ के इंतजाम को लेकर जरूरत वाले स्थानों को चिन्हित करने पर चर्चा की गई। निर्देश दिए गए हैं ऐसे स्थानों की एक सूची तैयार की जाय। यह काम अति शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया है। ताकि जल्द से जल्द शहर में प्याऊ का इंतजाम किया जा सके। खास बात यह है यह व्यवस्था उन बीस नए वार्डों में भी की जाएगी जो शहर के विस्तार बाद नगर निगम सीमा में शामिल हुए हैं।
अफसर कर चुके हैं बैठक
नगर निगम सीमा क्षेत्र में इस वक्त कुल वार्डों की संख्या 100 है। इन वार्डों में 16 लाख से अधिक की आबादी बसर करती है। बीस नए वार्डों की भी जनसंख्या जोड़ ली जाय तो यह कहना गलत नहीं होगा कि पूरे शहर की जन संख्या 25 लाख से भी ज्यादा होगी। खैर, शहर के अंदर हर रोज लाखों लोग अपने-अपने काम व धंधे से सफर करते हैं। गर्मी का समय है और धूप भी काफी तेज हो रही है। इस धूप और गर्मी में यहां सड़कों पर सफर कर रहे लोगों का हलक सूख रहा है। प्यास बुझाने के लिए कहीं पर भी अब तक प्याऊ का इंतजाम नहीं हो सका है। पूर्व पार्षद कमलेश सिंह के द्वारा इस समस्या पर के निस्तारण की मांग की गई थी। इस जेन्विन जन समस्या के मसले को अपर नगर आयुक्त के द्वारा गंभीरता से लिया गया। इसे लेकर उनके द्वारा बैठक की गई। बताते हैं कि वह शहर में ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं, जहां पर प्याऊ की जरूरत है। इस काम में विभाग के जिम्मेदार जुट गए हैं। जल्द ही प्याऊ के निर्माण की लिस्ट अपर नगर आयुक्त की टेबल पर होगी। इसके बाद सूची में मौजूद स्थानों पर प्याऊ के इंतजाम करने का काम शुरू हो जाएगा। मिट्टी के घड़े में जगह-जगह पानी भरवा कर रखा जाएगा। घड़े से निकाल कर पानी पीने के लिए एक हैंडिल लगी हुई गिलास भी वहां रखी जाएगी। ताकि आसानी से लोग पानी निकाल कर पी सकें।

इस बार पक्षियों में भी प्याऊ
इस बार नगर निगम पक्षियों व अन्य मवेशियों के लिए भी प्याऊ का इंतजाम करने के प्लान में है। पार्कों और जहां पर घने पेड्र पौधे हैं उन स्थानों पर भी ऐसे पात्र में पानी भर कर रखवाया जाएगा जहां पशु और पक्षी आसानी से पानी पी सकें। हालांकि अभी यह व्यवस्था कैसे की जाएगी इस पर कोई खास मंथन नहीं हो सका है। इस काम में जन सहयोग लिए जाने की भी बात सामने आ रही है। नगर निगम पार्षदों के सहयोग से इस पुनीत कार्य को जन सहयोग से सफल बनाने पर विचार कर रहा है।

शहर में प्याऊ की व्यवस्था को लेकर बैठक की जा चुकी है। जल्द ही प्याऊ के इंतजाम जगह-जगह कराए जाएंगे। जितने स्थानों पर यह व्यवस्था होनी है, इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। सूची आते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।
दीपेंद्र यादव, अपर नगर आयुक्त