प्रयागराज ब्यूरो । लोकसभा चुनाव में इस बार आप पोलिंग बूथों की लाइव वेब कास्टिंग का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए पचास फीसदी बूथों का चयन किया गया है। सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और वोटिंग का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस प्रसारण को जारी किए गए लिंक पर क्लिक देखा जा सकेगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि जिससे चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता बरकरार रहे। जिला प्रशासन ने वेब कास्टिंग की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

दोनों लोकसभा में हैं 4712 बूथ

इस समय प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीटों इलाहाबाद और फूलपुर में कुल 4712 पोलिंग बूथ हैं। इनमें से पचास फीसदी में वेब कास्टिंग कराया जाना है। इसके लिए चुनाव आयोग ने फर्म मेसर्स इनोवेटिव इंडिया प्रालि को जिम्मेदारी सौंपी है। यह फर्म चुने गए बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएगी और फिर लाइव प्रसारण किया जाएगा। बता दें कि प्रयागराज में 25 मई को छठवें चरण में मतदान होना है। 29 अप्रैल को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। वेब कास्टिंग को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाना है।

15 दिन पहले दी जाएगी ट्रेनिंग

वेब कास्टिंग के लिए लगाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को फर्म की ओर से मतदान से 15 दिन पहले ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इतना ही नही, जिला प्रशासन की ओर से बूथों पर इंटरनेट कनेक्शन भी उपलब्ध कराना होगा। इसके साथ ही पोलिंग बूथ पर अबाध बिजली आपूर्ति भी करानी होगी। अधिकारियों का कहना है कि चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए वेब कास्टिंग कराना जरूरी है।

क्यों जरूरी है वेब कास्टिंग

जानकारी के मुताबिक जिन बूथों पर सीसीटीवी कैमेर लगाए जाने हैं उन पर साइनेज लगाया जाएगा। जिसमें लिखा रहेगा कि आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में है। ताकि कोई भी कदम उठाने से पहले लोग होशियार रहें। अगर कोई वेब कास्टिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाय ागया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी जाएगी।

यहां रहेगी विशेष निगाह

जिलेे में अब तक 318 मतदान केंद्र तथा इनके 788 बूथ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील (वुलनेरेबल) चिंहित किए गए हैं। इनमें 393 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। लोकसभावार देखें तो फूलपुर में 84 सेंटर के 214 बूथ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील हैं। इनमें 107 अतिसंवेदनशील हैं। फूलपुर लोकसभा के फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र में 60, सोरांव में 40, फूलपुर में 32, पश्चिमी में 34 तथा उत्तरी में 48 बूथ संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील चिंहि किए गए हैं।

इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र में 95 सेंटर के 233 बूथ अतिसंवेदनशील तथा 96 सेंटर के 234 बूथ भी संवेदनशील हैं। इनमें मेजा में 106, करछना में 166, दक्षिणी में 128, बारा में 36 तथा कोरांव में 31 बूथ इस संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील चिंहित किए गए हैं। इसके अलावा भदोही लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापपुर विधानसभा में 34 तथा हंडिया में 73 बूथ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील श्रेणी में हैं। इन सभी बूथों पर एहतियात के तौर पर वेब कास्टिंग की जानी है।

लोकसभा चुनाव के दौरान पचास फीसदी पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग करने के निर्देश आयोग से प्राप्त हुए हैं। इसकी तैयारियां चल रही हैं। 15 दिन पहले संबंधित कर्मियों व अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

- फूलचंद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज