02 दिन चला डोर टु डोर सर्वे

145 टीमें लगी हैं सर्वे में

235 मरीज मिले हैं

126 ने कराई अपनी जांच

109 ने अभी नहीं कराई जांच

-शहर में दो दर्जन से ज्यादा मोहल्ले ऐसे, जहां से लगातार आ रहे हैं केसेज

-इसके बाद भी मोहल्ले के लोग बरत रहे हैं लापरवाही

-उतारी गयी सíवलांस टीमें, बनाये गये स्पेशल कोविड चेकिंग सेंटर

PRAYAGRAJ: शहर में करीब दो दर्जन मोहल्ले ऐसे हैं, जहां से लगातार कोरोना केसेज आ रहे हैं। इसके बावजूद भी वहां के लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही परेशानी का सबब बन रही है। अब स्वास्थ्य विभाग ने इन मोहल्लों में डोर-टु-डोर सर्वे शुरू किया है। 5 और 6 अगस्त को टीम भेजकर संदिग्धों की जांच कराई गई। पहले दो दिनों के सर्वे में यहां से कुल 235 ऐसे लोग मिले हैं, जिनमें कोरोना के सिम्पटम्स हैं। हैरानी की बात यह है कि इसके बावजूद इनमें से 109 लोग अपनी जांच कराने से कतरा रहे हैं। वहीं 126 ने अपनी जांच करा ली है।

इन मोहल्लों में हुई सैंपलिंग

शहर के कुछ मोहल्लों से लगातार कोरोना केसेज निकलता देख प्रशासन के कान खड़े हो गए। इसके बाद टीमें बनाकर यहां पर सर्वे शुरू कराया गया। जिन मोहल्लों में यह सर्वे चलाया गया, उनके नाम इस प्रकार हैं।

-अल्लापुर

-पूरे दलेल

-बाघम्बरी गद्दी

-बक्शी खुर्द

-बक्शी कला

-राजापुर

-मम्फोर्डगंज

-मिंटो रोड

-नेवादा

-कल्याणी देवी

-अतरसुइया

-बलुआघाट

-चौखंडी

-खलासी लाइन

-मुटठीगंज

-मधवापुर

-मीरापुर

-नेहरूनगर

-तुलसीपुर

-गौसनगर

-सुल्तानपुर भावा

-डी ब्लॉक

-सी ब्लॉक

-नया पुरवा

बरती जा रही लापरवाही

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन एरियाज में संक्रमण रोकने के इंतजामों का पालन नहीं किया जा रहा है। हमारी ओर से अपील करने के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रॉपर यूज नहीं कर रहे हैं। जबकि शहर के अन्य एरियाज में मरीजों के मिलने की दर कम है, अधिकारियों का कहना है कि लोगों को अभी भी नियमों का पालन करना होगा। ऐसा नही करने से इन एरियाज में मरीजों के मिलने की दर बढ़ सकती है,

टीमों ने दो दिन तक इन एरिया के घरों में जाकर अभियान चलाया है। जिन लोगों में कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण मिले हैं उनकी जांच कराई जा रही है, यह अभियान अधिक संक्रमण वाले मोहल्लों में चलाया जाता रहेगा,

-ेडा सतेंद्र राय, एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग