धूमनगंज क्षेत्र के नेहरू पार्क के पास बदमाशों ने दी वारदात को अंजाम

ALLAHABAD: धूमनगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार दोपहर असलहे के बल पर डेढ़ लाख रुपये लूट लिया। विरोध करने पर गैस गोदाम के कर्मचारी बबलू के सिर फोड़ दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर फोर्स के साथ पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने कर्मचारी से घटना की तहरीर ले ली है। हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।

अशोक नगर में मंजू चंद्रा गैस की एजेंसी है। एजेंसी का गोदाम धूमनगंज के उमरपुर नीवां में स्थित है। वहां का काम कीडगंज निवासी बबलू केसरवानी देखता है। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बबलू बैंक में पैसा जमा करने के लिए अकेले बाइक से जा रहा था। तभी नेहरू पार्क के पास बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने कर्मचारी से बैग में रखा पैसा छीनने लगे। विरोध पर एक बदमाश ने बबलू के सिर पर कट्टे से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। इससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा और फिर बदमाश उसे धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची गई। इंस्पेक्टर धूमनगंज संजय द्विवेदी ने बताया कि पूछताछ में यह पता चला है कि बबलू की जेब में 35 हजार रुपये थे। कई बार वह बयान बदलता रहा, पहले उसने तीन बेनकाब बदमाशों के बारे में बताया फिर छह बताया। वहीं गोदाम की मालिक मंजू चंद्रा ने डेढ़ लाख होने की बात कही है। ऐसे में मामला संदिग्ध है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।