प्रयागराज ब्यूरो । इस बार यूपी बोर्ड के इंटर के रिजल्ट में अजब संयोग रहा। परीक्षा में सबसे कम एग्रीकल्चर विषय में स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था और सबसे ज्यादा अच्छा रिजल्ट इसी स्ट्रीम का आया है। मतलब साफ है कि, जिसने भी यह साइड चुनी, वह परीक्षा को क्रैक करने के लिए श्योर था। वहीं सर्वाधिक साइंस साइड में कराया गया था लेकिन इसका रिजल्ट कामर्स साइड से भी कम आया है।
छह स्ट्रीम में हुई इंटर की परीक्षा
यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए छह अलग अलग स्ट्रीम रखी गई थी। इसमें मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य, एग्रीकल्चर फस्र्ट और सेकंड शामिल है। इसके अलावा व्यवसायिक स्ट्रीम भी रखी गई थी। इसमें से साइंस, मानविकी और कामर्स को सबसे ज्यादा स्टूडेंट ने एग्जाम में चुना। लेकिन रिजल्ट सबसे ज्यादा एग्रीकल्चर सेकंड साइड का रहा है।
कहां कितने छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
स्ट्रीम पंजीकृत स्टूडेंट
मानविकी 876732
विज्ञान 1584355
वाणिज्य 53077
कृषि भाग एक 17094
कृषि भाग दो 14113
व्यवसायिक 32636
हर स्ट्रीम में गल्र्स परफेक्ट
इतना ही नही, प्रत्येक स्ट्रीम में गल्र्स ने ब्वायज के आगे बाजी भी मारी है। मानविकी में 13 फीसदी, विज्ञान में 14, वाणिज्य में 18 और एग्रीकल्चर में गल्र्स का पासिंग परसेंटेज ब्वायज के मुकाबले 8 फीसदी अधिक रहा है। बता दें कि मानविकी में 79.77, विज्ञान में 83.82, वाणिज्य में 91.43, एग्रीकल्चर वन व टू में क्रमश: 93.26 और व्यवसायिक में 84ध्.09 फीसदी ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। एक्सपट्र्स का कहना है कि अधिक स्कोप होने की वजह से युवा अब एग्रीकल्चर साइड की ओर से मूव कर रहे हैं।