प्रयागराज ब्यूरो । महाकाल एक्सप्रेस अब फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। मंगलवार से इसकी शुरुआत हुई। फतेहपुर स्टेशन पर महाकाल एक्सप्रेस का ठहराव शुरू करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने री झंडी दिखाकर महाकाल एक्सप्रेस केो रवाना किया।
सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के माध्यम से फतेहपुर की जनता लंबे समय से महाकाल एक्सप्रेस का ठहराव करने की मांग कर रही थी। राज्य मंत्री ने इसके लिए रेल मंत्रालय को पत्र भेजा था। राज्य मंत्री की मांग को रेल मंत्रालय ने मान लिया। फतेहपुर जंक्शन पर राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि केंद्र सरकार यातायात में जन सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे को लगातार अपडेट कर रही है। जिसका नतीजा है कि ट्रेनों को 160 किलोमीटर की रफ्तार से चलाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि ट्रेन से दूरी कम हो सके। रेलवे में सफाई व्यवस्था पहले से कई गुना बेहतर हुई है। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला, सहायक इंजीनियर अर्चित जैन, वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

यूटीएस ऐप की दी जानकारी
फतेहपुर जंक्शन पर यात्रियों को रेल कर्मियों ने यूटीएस ऐप की जानकारी दी। रेल कर्मियों ने यात्रियों को बताया कि ऐप से टिकट करने पर तीन प्रतिशत की छूट मिलती है। ऐप का इस्तेमाल समय बचाता है। लगातार यात्रा करने वालों को ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए।