चिंतामणि रोड की रहने वाली महिला ने डोनेट किया था कार्निया

PRAYAGRAJ: इससे बेहतर क्या होगा कि नए साल के पहले दिन दो नेत्रहीनों की आंखों को रौशनी का तोहफा मिल जाए। एमडीआई हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रो। एसपी सिंह ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को कार्निया ट्रांसप्लांट कर दो नेत्रहीनों को नेत्रदान के जरिए देखने की शक्ति दी है।

सीवाई चिंतामणि रोड की रहने वाली 92 साल की स्वर्णा जैन की मृत्यु के बाद उनके बेटे अरुण कुमार जैन ने एमडीआई हॉस्पिटल को सूचना प्रदान की थी। उन्होंने बताया कि जीवित रहते उनकी मां ने नेत्रदान की इच्छा जताई जताई थी जिससे नेत्रहीनों को रौशनी प्रदान की जा सके। उनसे मिली कार्निया के प्रत्यारोपण के जरिए तत्काल इस पुनीत कार्य को अंजाम दिया गया। टीम में डॉ। जितेंद्र सिंह, डॉ। दीक्षा, डॉ। सूरज मिश्रा, डॉ .महक, डॉ। श्वेता गुप्ता, डॉ। आयुषी सरदाना, डॉ। श्रीष्ठी आदि शामिल रहे। प्रो। सिंह ने बताया कि प्रत्यारोपण के बाद दोनों नेत्रहीन इस दुनिया का देख सकेंगे। उन्होंने आई बैंक के टेलीफेान नंबर 9451762902 और 9807477789 पर कॉल करके नेत्रदान की सूचना देने की अपील की है।