राजकीय इंटर कालेज की हालत में सुधार की शुरु हुई कवायद

मंडल में मॉडल स्कूल के लिए जीआईसी का हुआ सलेक्शन

इस तरह से होगा अपडेशन

-01 करोड़ की लागत से सुधरेगी राजकीय इंटर कॉलेज की दशा

-हर क्लास कक्षा के कम से कम एक सेक्शन में बनेगी स्मार्ट क्लास

-यहां स्थित सभागार को अपडेट करने के साथ हॉस्टल को भी सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

-स्कूल बिल्डिंग और स्टूडेंट्स के लिए अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

-स्कूल के लैब को हाईटेक बनाने के लिए भी जरूरी चीजों की व्यवस्था होगी।

prakashmani.tripathi@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सालों से अव्यवस्थाओं को झेल रहे राजकीय इंटर कॉलेज के दिन अब बहुरने वाले हैं। शासन के निर्देश पर सूबे के प्रत्येक मंडल में एक राजकीय इंटर कालेज को मॉडल स्कूल की तर्ज पर संवारने की कवायद शुरू होनी है। इसी क्रम में मंडल के सभी जिलों में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में से प्रयागराज के राजकीय इंटर कॉलेज का चयन इसके लिए किया गया है। इसके विकास और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डीआईओएस की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

एक करोड़ का बजट

राजकीय इंटर कालेज की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए डीआईओएस की ओर से एक करोड़ के बजट का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि शासन को भेजे गए प्रस्ताव में राजकीय इंटर कॉलेज में बड़े सुधार को शामिल किया गया है। एक करोड़ की लागत से स्कूल को मंडल के सीबीएसई व आईसीएसई के उन स्कूलों के बराबर सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जो पूरे मंडल में अपनी सुविधाओं के बेस्ट स्कूल की कैटेगरी में आते हैं।

एक करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। इससे जीआईसी में रिनोवेशन का कार्य पूरा किया जाएगा।

-आरएन विश्वकर्मा, डीआईओएस