- बारिश से पहले डीएम ने किया रिंग बांध का निरीक्षण

ALLAHABAD: बारिश के समय आने वाली संभावित बाढ़ के मददेनजर डीएम कौशलराज शर्मा ने बक्शी बांध ओर वही पर बने एसटीपी का निरीक्षण किया। उन्होंने एसटीपी रिंग के रिंग रोड पर बनाई जा रही डामर रोड के कार्यो का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता बाढ़ प्रखंड ने बताया कि रिंग रोड को डामर रोड बनाने का काम दो महीने में पूरा हो जाएगा। डीएम ने बारिश से पहले काम पूरा करने का निर्देश दिया है।

अधिशासी अभियंता बाढ़ प्रखंड ने बताया कि बक्शी बांध के ह्यह्यनीचे दोनों ओर लोगों ने अतिक्रमण करके निर्माण कार्य कराया है। बांध रोड के नीचे की मिट्टी की भी अवैध खुदाई कर दी है। इससे बांध की मजबूती प्रभावित हो सकती है। डीएम ने अतिक्रमण कर निर्माण करने वाले व किनारे की मिट्टी की खुदाई करने वालों का नाम पता नोट कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं बाढ़ के पानी को निकालने के लिए लगाए गए पंपों के संचालन के बारे में जल कल विभाग के जीएम वीएन द्विवेदी से जानकारी ली।