प्रयागराज ब्यूरो । इस्लामिक माह रबी उस सानी की तीन तारीख शहादत बीबी फात्मा ज़हरा बिन्ते पैग़म्बर मुहम्मद साहब की शहादत पर दरगाह हजऱत अब्बास से विशाल मातमी जुलूस निकाला गया जो दरगाह मौला अली दरियाबाद क़ब्रिस्तान पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। फैज़ाबाद अरबी कालेज के मौलाना सैय्यद आजि़म बाकऱी साहब कि़ब्ला ने मजलिस को खिताब करते हुए रसूले अकरम की इकलौती बेटी जनाबे फात्मा ज़हरा पर ढ़ाए गए ज़ुल्मो सितम की दास्तां बयां कि।
कहा दरवाज़ा तोडऩे और घर में आग लगाने की वजहा से शिकमे फात्मा में पल रहे मोहसिन की भी शहादत ज़ुल्म की वजहा से हो गई। मातमदारों ने या फात्मा ज़हरा की सदाओं के बीच जुलूस निकाला।
मोमनीन इलाहाबाद की ओर से निकाले गए जुलूस की निज़ामत नजीब इलाहाबादी ने की। वहीं साबिर हुसैन रिजवी ,सैय्यद रमीज़ रिज़वी, मौलाना आमिरुर रिज़वी की ओर से बैतुल हामेदीन में शहादत की मजलिस हुई जिसमें फ़ैज़ जाफरी ने सोज़ख्वानी कि तो मौलाना सैय्यद जवादुल हैदर रिज़वी साहब कि़ब्ला ने मजलिस को खिताब किया। बख्शी बाज़ार इमामबाड़ा नाजिऱ हुसैन में ज़ैग़म अब्बास ने मर्सिया पढ़ा तो मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर साहब कि़ब्ला ने मजलिस को खिताब किया। अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानो ने पुरदर्द नौहा पढ़ा.जुलूस में हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद अज़ीम बाकऱी, मौलाना मेराज साहब, मौलाना सरफराज़ हुसैन, मौलाना मोहसिन साहब, सैय्यद अज़ादार हुसैन, शफक़त अब्बास पाशा, हसन नक़वी, रौनक़ सफीपुरी ,शौकत भारती, बाकऱ नक़वी, मक़सूद रिज़वी, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, अदनान रज़ा, कि़ब्ला नक़वी, शबीह हसन शब्बर नक़वी, आरज़ू हैदर आदि शामिल रहे।