- टैक्स बढ़ोत्तरी का व्यापारियों व पार्षदों ने किया विरोध

<- टैक्स बढ़ोत्तरी का व्यापारियों व पार्षदों ने किया विरोध

ALLAHABAD:

ALLAHABAD:

इलाहाबाद की पब्लिक पर डाले गए टैक्स के बोझ का विरोध लगातार जारी है। शनिवार को सोहबतिया बाग व्यापार मंडल के सदस्यों ने जहां नगर आयुक्त का पुतला फूंका, वहीं भाजपा पार्षद दल के सदस्यों ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया।

सोहबतियाबाग चौराहे पर एकजुट हुए व्यापारियों ने बढ़ा हुआ गृहकर और जल कर वापस लो., नगर आयुक्त व नगर विकास मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए। नारेबाजी के बीच व्यापारियों ने नगर आयुक्त का पुतला फूंका। व्यापारियों ने कहा कि जब तक नगर निगम प्रशासन व सरकार आवासीय, किराएदारी वाले भवनों के कामर्शियल गणना को समाप्त संशोधन नहीं करती, टैक्स का बोझ कम नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पुतला जलाने वालों में दिनेश सरोज, धीरेंद्र सिंह, बब्बू, शेखर सिंह, दिनेश साहू, राकेश साहू, अवध केसरवानी, निखिल मलंग, अरुण कुमार, उमेश कुमार आदि शामिल रहे।

टैक्स वापसी का संकल्प पारित कराएं मेयर

टैक्स बढ़ोत्तरी के विरोध में भाजपा पार्षद दल के सदस्यों ने चौक से मशाल जुलूस निकाला। टैक्स का विरोध किया। मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे पार्षद गणेश केसरवानी ने कहा कि मेयर अगर इलाहाबाद के लोगों व व्यापारियों के साथ हैं तो उन्हें तत्काल सदन बुला कर टैक्स वापसी का संकल्प पारित कराना चाहिए। भाजपा पार्षद दल टैक्स बढ़ोत्तरी वापसी तक आंदोलन करता रहेगा। मशाल जुलूस में नेता सदन गिरी बाबा, सत्येंद्र चोपड़ा, संजय गुप्ता, शैलेंद्र मिश्रा, राजेश केसरवानी, प्रमिल केसरवानी, अवधेश गुप्ता, ओपी द्विवेदी, मनोज मिश्रा, प्रण विजय सिंह, मोनू गुप्ता, अजय शर्मा, गिरिजेश मिश्रा, बबलू सोनकर, त्रिलोकी केसरवानी आदि शामिल रहे।