शुरू हो गया मेला, लेकिन पूरी नहीं हुई तैयारी

ALLAHABAD: पुराने शहर के बलुआघाट पर लगातार एक महीने तक चलने वाला ऐतिहासिक कार्तिक मेला शुरू हो गया है। लेकिन अभी तक मेला स्थल को तैयार नहीं किया गया है। गुरुवार को मेयर अभिलाषा गुप्ता व नगर आयुक्त शेषमणि पांडेय ने निरीक्षण कर हकीकत देखी और अधिकारियों को आदेश दिया कि तीन दिन के अंदर बलुआघाट को चमकाया जाए।

निरीक्षण के दौरान घाट की सीढि़यों पर बाढ़ के दौरान आया बालू जमा नजर आया। जिस स्थान पर महिलाएं कपड़ा बदलती हैं, वह स्थान मिट्टी से पटा पड़ा है। बारादरी के गुम्बदों की पुताई का भी काम नहीं हुआ है। घाट के साथ ही घाट के आस-पास के रोड पर साफ-सफाई नहीं कराई गई है। सड़कों की हालत भी खराब है। लोगों ने बताया कि अभी तक अस्थाई टॉयलेट का भी निर्माण नहीं कराया गया है। यही नहीं कई जगहों पर हाईमास्ट भी नहीं जलते हैं। मेयर व नगर आयुक्त ने अधिकारियों की पूरी टीम को आदेश दिया कि तीन दिन के अंदर सारी व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त होनी चाहिए। तीन दिन बाद फिर निरीक्षण करेंगे। कमी मिली तो फिर कार्रवाई की जाएगी।