मेयर बोलीं सात वार्ड में भी हरी-भरी नहीं कर पा रही डीटीडीसी, स्वच्छता पखवारा की पार्षदों ने खोली पोल

एडीए पर मनमाने तरीके से कार्य का आरोप, मंगलवार से शुरू हो रहा है इलाहाबाद का दशहरा

ALLAHABAD: अभी तक पब्लिक ही शहर की दुर्दशा को लेकर नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन और एडीए पर आवाज उठाती थी। पूरे सिस्टम को दोषी ठहराती थी। सोमवार को यही बात नगर निगम सदन ने भी कह दिया। सदन में जुटे सभासदों ने दो कदम आगे बढ़ते हुए स्वच्छता पखवारा अभियान की भी बखिया उधेड़ दी। इसके लिए नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन और हरी-भरी को जिम्मेदार ठहराया गया। इस बीच इलाहाबाद के मशहुर दशहरा मेला भी भी शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में सबकों दिक्कतें झेलनी ही झेलनी हैं।

किस रोड पर चलेंगी चौकियां

पांच अक्टूबर को रामलीला कमेटियों द्वारा मुकुट पूजन के साथ ऐतिहासिक दशहरा मेला की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को कर्ण घोड़ा जुलूस निकलेगा। इसके जरिये शहर को आमंत्रित किया जाएगा कि 10 अक्टूबर से रामलीला शुरू होगा। ऐसे में मंगलवार से जुलूस, श्रृंगार चौकी और दलों की शुरुआत हो जाएगी। अब अस्त-व्यस्त शहर में ये कैसे निकलेंगी यह सबके लिए बड़ी समस्या है।

रातभर में पैचिंग का किया दावा

सोमवार को बुलाई गई सदन की बैठक में अधिकारियों ने कहा कि सोमवार की रात में ही मेला क्षेत्र के सड़कों की पैचिंग कर दी जाएगी। सफाई व्यवस्था भी बेहतर की जाएगी। इस पर पार्षदों ने असंतुष्टता जताई। उन्होंने एडीए द्वारा कराए जा रहे कार्यो पर सवाल उठाते हुए गुणवत्ता की जांच कराने की भी मांग की।

पार्षदों की ओर से उठाए गए सवाल

- नगर निगम क्षेत्र में एडीए द्वारा कार्य कराया जा रहा है, लेकिन एडीए के कार्यो की मानिटरिंग के लिए कोई टीम नहीं बनी है।

- 4200 से अधिक खराब पड़े लाइट नगर निगम को हैंडओवर किए गए हैं।

- नगर निगम की एनओसी के बगैर शहर में काम हो रहा है।

- आउटसोर्स कर्मचारियों को पांच महीने से मानदेय नहीं मिला है। उनके पीएफ का पैसा कहां जा रहा है।

- रोड कटिंग करते हुए 56 करोड़ के काम हुए। नगर निगम में केवल 27 लाख रुपये ही रोड कटिंग शुल्क जमा हुए क्यों।

- चौड़ीकरण के लिए हटाए गए खंभे और लाइट आखिर कहां गए।

- अभी तक नहीं पूरा हुआ सीवर कनेक्टिविटी का काम, नाली में बह रहा है सीवर

- कुंभ मेला वर्क घपला-घोटाले का प्रतीक बनेगा, क्योंकि गंगा का बालू लगाया जा रहा है।

- दशहरा के लिए पैचिंग वर्क कराया जा रहा है, लेकिन पैचिंग वर्क की क्वालिटी खराब है।

- काटजू रोड पर काल्विन हॉस्पिटल के बाहर से कूड़ा अड्डा हटा दिया गया है तो क्यों फेंका जा रहा है मलबा।

- एडीए बोर्ड में नगर निगम पार्षदों के नहीं होने से एडीए कर रहा है मनमानी।

- नगर आयुक्त व अधिकारियों का नहीं उठता है कॉल

मेयर ने दिए ये आदेश-

- शहर में फैल रहे डेंगू के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए।

- इलाहाबाद ओडीएफ डिक्लेयर हो चुका है, लेकिन प्रक्रिया को बनाए रखना है। अभी भी कुछ पात्रों को पहली किस्त नहीं मिली है। वहीं कुछ को शौचालय बनवाने के लिए दूसरी किस्त नहीं दी गई है। जांच कराकर किस्त जारी कराएं।

- एडीए और बिजली विभाग द्वारा हटाए गए निगम के पोल और लाइट वापस लाए जाएं।

- काटजू रोड पर कूड़ा अड्डा चलने के लिए जोनल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।