प्रयागराज ब्यूरो । शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन के द्वारा नित नए प्लान तैयार किए जा रहे हैं। इसी के तहत मोहल्लों में गंदगी फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए वार्ड टीम का गठन किया जाएगा। इस टीम का नेतृत्व एरिया के पार्षदों द्वारा की जाएगी। टीम के मेंबर मोहल्ले में रोड पर कूड़ा फेकने वालों की जानकारी पार्षद को देंगे। पार्षदों के जरिए जानकारी नगर निगम के अफसरों को दी जाएगी। अधिकारी टीम भेजकर उस मोहल्ले के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर कूड़ा रोड पर फेकने वालों से नगर निगम जुर्माना वसूल करेगा। इस टीम में युवाओं व बुजुर्गों के साथ बच्चे भी शामिल किए जाएंगे।

सूचना पर लगाएंगे जागरूकता कैंप

इसी प्लान और योजना के तहत कुछ दिन पूर्व स्वच्छ सारथी क्लब का गठन किया गया था। इसमें शहर के सौ स्कूलों के प्रिंसिपल को शामिल किया गया हे। मकसद यह था कि वे स्कूली छात्रों को स्वच्छता के प्रति मोटिवेट और जागरूक करेंगे। टीचर्स छात्रों के साथ स्कूल के आसपास मोहल्लों में जागरूकता रैलियां भी निकालें। ताकि शहर को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने में सहयोग मिल सके। बच्चों को बताएं कि वे गंदगी फैलाने वाले से अपने घर वालों को ही नहीं मोहल्ले के लोगों को भी समझाएं। बताते हैं कि इसी के तहत वार्डों में पार्षदों के नेतृत्व में एक वार्ड टीम का गठन किया जाएगा। टीम में शामिल वार्ड के बच्चे व युवा और बुजुर्गों रोड पर कूड़ा फेकने वालों पर नजर रखेंगे। वे अपने पार्षद को ऐसे लोगों की जानकारी देंगे। पार्षद द्वारा प्राप्त सूचना पर नगर निगम उस जगह और वार्ड में जागरूकता कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में लोगों को रोड पर कूड़ा नहीं फेकने, इसके फायदे आदि के बारे में जागरूक किया जाएगा। फिर भी जो लोग नहीं मानेंगे उनसे विभाग के जरिए जुर्माना वसूल किया जाएगा।

खबर देने वालों का नहीं बताएंगे नाम

वार्ड में रोड पर कूड़ा फेकने वालों की जानकारी देने वाले टीम के लोगों का नाम पुलिस की तरह नगर निगम व पार्षद भी ओपन नहीं करेंगे। नगर निगम का मानना है कि टीम का कौन सा व्यक्ति खबर दिया नाम ओपन होने से विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसी लिए टीम के लोग फोन से केवल अपने पार्षद को बताएंगे। इसके बाद पार्षद खुद जानकारी नगर निगम को देंगे।

वर्जन

स्वच्छता किसी एक विभाग या व्यक्ति के बस की बात नहीं है। जन-जन के सहयोग से ही शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता है। इस लिए वार्ड से लेकर स्कूल तक में स्वच्छता को लेकर छात्रों व लोगों को मोटिवेशन का प्लान बनाया गया है।

डॉ। अभिषेक सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी