जनता का जबरदस्त सपोर्ट पाकर हासिल की जीत कहीं रहा कांटे का मुकाबला, करीबी हार ने तोड़ दिया हौसला allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: नगर निगम चुनाव में पार्षदों की हार-जीत की भी अपनी कहानी है। किसी पार्षद को जनता ने एक तरफा वोट देकर जिताया तो कुछ प्रत्याशियों को करीबी हार का सामना करना पड़ा। जिनको हजारों वोटों से हार मिली उन्होंने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था और जिनको गिनती के वोटों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। उन्हे अंत तक यकीन नहीं हो रहा था कि वे हार चुके हैं। ये हैं टॉप फाइव जीत नंबर एक वार्ड- 22, चकिया कुल मतदाता- 12368 वोट पड़े- 3762 विजयी प्रत्याशी- मो। आजम, सपा कुल मिले वोट- 3213 प्रतिशत में- 85.41 हारे प्रत्याशी- संजय सोनकर, भाजपा कुल मिले वोट- 439 जीत का अंतर- 2774 नंबर दो वार्ड- 38, कर्नलगंज कुल मतदाता- 11900 वोट पड़े- 4235 विजयी प्रत्याशी- आनंद घिल्डियाल, निर्दलीय कुल मिले वोट- 2945 प्रतिशत में- 69.54 हारे प्रत्याशी- अमित गोस्वामी, भाजपा कुल मिले वोट- 455 जीत का अंतर- 2490 नंबर तीन वार्ड- 01, सुलेमसराय कुल मतदाता- 17325 वोट पड़े- 4633 विजयी प्रत्याशी- निहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी, बसपा कुल मिले वोट- 3294 प्रतिशत में- 71.1 हारे प्रत्याशी- रामबाबू, भाजपा कुल मिले वोट- 853 जीत का अंतर- 2441 नंबर चार वार्ड- 43, सरायगढ़ी कुल मतदाता- 16679 वोट पड़े- 5207 विजयी प्रत्याशी- जिया उबैद, कांग्रेस कुल मिले वोट- 3008 प्रतिशत में- 57.77 हारे प्रत्याशी- मो। साबिर, सपा कुल मिले वोट- 1212 जीत का अंतर- 1796 नंबर पांच वार्ड- 56, बेनीगंज कुल मतदाता- 12371 वोट पड़े- 3965 विजयी प्रत्याशी- सरस्वती देवी, भाजपा कुल मिले वोट- 2302 प्रतिशत में- 58.06 हारे प्रत्याशी- अंजू कुशवाहा, बसपा कुल मिले वोट- 535 जीत का अंतर- 1767 जीतते-जीतते हार गए बाजी कुछ वार्डो में हार जीत में कांटे की टक्कर रही। इसमें वार्ड नंबर 13 नीमसराय सबसे आगे रहा। यहां 28 वोट से निर्दलीय प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे ही करीबी हार का सामना करने वाले प्रत्याशियों को बड़ा शॉक लगा। नंबर एक वार्ड- 31, नीमसराय कुल मतदाता- 15940 वोट पड़े- 5037 विजयी प्रत्याशी- अजरा, सपा कुल मिले वोट- 905 प्रतिशत में- 17.97 हारे प्रत्याशी- राहुल कुमार, निर्दलीय कुल मिले वोट- 877 जीत का अंतर- 28 नंबर दो वार्ड- ओम प्रकाश सभासद नगर दो, 45 कुल मतदाता- 11476 वोट पड़े- 4500 विजयी प्रत्याशी- मिथिलेश कुमार सिंह, निर्दलीय कुल मिले वोट- 670 प्रतिशत में- 14.89 हारे प्रत्याशी- लुकमान, निर्दलीय कुल मिले वोट- 628 जीत का अंतर- 42 नंबर तीन वार्ड- 16, मधवापुर कुल मतदाता- 17080 वोट पड़े- 5137 विजयी प्रत्याशी- सुनीता श्रीवास्तव, भाजपा कुल मिले वोट- 888 प्रतिशत में- 17.29 हारे प्रत्याशी- सुप्रिया पाठक, शिवसेना कुल मिले वोट- 843 जीत का अंतर- 45 नंबर चार वार्ड- 66, मीरापुर कुल मतदाता- 12754 वोट पड़े- 4584 विजयी प्रत्याशी- साहिल अरोरा, भाजपा कुल मिले वोट- 1174 प्रतिशत में- 25.41 हारे प्रत्याशी- नमनजोत सिंह, निर्दलीय कुल मिले वोट- 1124 जीत का अंतर- 50 नंबर पांच वार्ड- 18, बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम कुल मतदाता- 18105 वोट पड़े- 3292 विजयी प्रत्याशी- गोलू पटेल, सपा कुल मिले वोट- 799 प्रतिशत में- 24.27 हारे प्रत्याशी- शिव बालक, भाजपा कुल मिले वोट- 749 जीत का अंतर- 50