पार्षदों ने जीएम जलकल को दिया सुझाव, पीडीए और आवास विकास परिषद से लें ईडब्ल्यूएस का रेट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जलकर का नया स्लैब रेट निर्धारित करने के लिए मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने पार्षदों व अधिकारियों की एक कमेटी बना दी है। लेकिन कमेटी अभी तक नया स्लैब रेट निर्धारित करने के नतीजों तक नहीं पहुंच सकी है। बुधवार को एक बार फिर जलकर के नए स्लैब रेट पर चर्चा के लिए आयोजित मीटिंग में कोई निर्णय नहीं हो सका।

स्लैब पर ऑब्जेक्शन

जीएम जलकल हरिश्चंद्र बाल्मीकि के कार्यालय में आयोजित मीटिंग में एक बार फिर 3000-5000 के स्लैब रेट पर आपत्ति जताई गई। कहा गया कि इस रेट में एक भी मकान नहीं आएगा। वरिष्ठ पार्षद कमलेश सिंह ने कहा कि दस बाई दस का कमरा यानी 100 वर्ग फीट का मंथली किराया 4.90 रुपए के हिसाब से 490 रुपये होगा। वहीं एनुअल किराया 5,880 रुपये होगा, जो निर्धारित स्लैब से कहीं ज्यादा है। ऐसे में विभाग को आवास विकास परिषद, पीडीए और काशीराम आवास के ईडब्ल्यूएस का वार्षिक मूल्यांकन लेकर फिर स्लैब पर चर्चा करनी चाहिए। पार्षद अशोक सिंह ने कहा कि न्यूनतम 3000-5000 मासिक मूल्यांकन निर्धारित किया गया है। इस दर पर शहर में आज कोई मकान किराए पर नहीं मिलेगा। जब इतने में किराए का मकान नहीं मिल सकता है तो इसे आधार बनाना उचित नहीं है। बैठक में पार्षद अशोक सिंह, मिथिलेश सिंह, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।