प्रयागराज ब्यूरो । नवागत डीएम नवनीत सिंह चहल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कोषागार में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 2011 बैच के आईएएस नवनीत सिंह इसके पूर्व जनपद अमरोहा, चंदौली, मथुरा एवं आगरा के डीएम के पद पर कार्यरत रह चुके है। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवनियुक्त डीएम ने अपने कार्यालय में अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे सम्बंधित कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जनपद में आगामी आयोजित होने वाले एयरफोर्स डे, माघ मेला, चुनाव, महाकुम्भ-2025 जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिल-जुलकर टीम भावना के साथ कार्य करें। सभी कार्य एवं कार्यक्रम सकुशल ढंग से सम्पन्न होंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर डीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, अपर डीएम (नगर) मदन कुमार, अपर डीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, अपर डीएम नजूल प्रदीप कुमार, अपर डीएम आपूर्ति जेपी सिंह, मुख्य कोषाधिकारी प्रत्यूष कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By: Inextlive | Updated Date: Sat, 09 Sep 2023 00:34:58 (IST)