जार न होने के कारण पोस्टमार्टम हाउस से दो शवों को लौटाया गया

ALLAHABAD: एसआरएन हॉस्पिटल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में सोमवार को फिर से जार को लेकर संग्राम हुआ। विसरा प्रिजर्व करने के लिए जार न होने पर डॉक्टरों ने दो शवों को लौटा दिया। इस पर काफी हंगामा हुआ। 10 दिन के भीतर यह दूसरी घटना है जिसमें जार को लेकर हंगामा हुआ।

पुलिस कराती है जार मुहैया

संदिग्ध परिस्थितियों में होने वाली मौत की जांच के लिए विसरा प्रिवर्ज किया जाता है। विसरे को कांच के जार में रखा जाता है जिसे पुलिस मुहैया कराती है। करीब महीने भर से पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही है। सोमवार को सरायममरेज के गौहरपुर निवासी टेंपो चालक गुलाब मौर्य (30) की मौत के मामले में भी बवाल हुआ। उसकी जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी। गुलाब की मां ने शक जताया था कि उसका मर्डर करने के लिए जहरीला पदार्थ खिलाया गया है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बॉडी तो भेज दी लेकिन विसरा प्रिजर्व करने के लिए जार नहीं भेजा। जार मांगने पर साथ आए पुलिस कर्मी बगलें झांकने लगे। जब काफी देर तक जार का इंतजाम नहीं किया गया तो बॉडी को लौटा दिया गया। मांडा थाना क्षेत्र के मुनाई निवासी प्रकाश तिवारी की डेड बॉडी के साथ भी ऐसा ही हुआ। जार न होने के कारण मांडा की बॉडी भी लौटा दी गई। एसएसपी केएस इमेनुएल ने बताया कि सोमवार को जार की बड़ी खेप पहुंच गई है। अब कोई दिक्कत नहीं होगी। इस संदर्भ में सीएमओ से भी बात की गई है।