प्रयागराज (ब्यूरो)। माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन में लूकरगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत फ्लैट तैयार कराए जा रहे हैं। इसके लिए गुरुवार से आवेदन शुरू किया गया है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। लेकिन पहले दिन एक भी आवेदन नहीं हो सका था। अधिकारियों का कहना है कि ईडब्ल्यूएस कटेगरी के लोगों को आवेदन की प्रक्रिया समझाने के लिए इंदिरा भवन के आठवें तल पर कक्ष संख्या 824 को स्थापित किया गया है। यहां पर आने वालों का आवेदन करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऑनलाइन आवेदन पीडीए की वेबसाइट 222.श्चस्रड्डश्चह्म्ड्ड4ड्डद्दह्म्ड्डद्भ.द्बठ्ठ के माध्यम से किया जाएगा। जिसकी समय सीमा 31 जुलाई तक निर्धारित की गई है।

3.50 लाख रुपए है कीमत

यहां पर एक फ्लैट की कीमत 3.50 लाख रुपए निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने में कुल 5160 रुपए ऑनलाइन जमा कराने होंगे। इसमें से पांच हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस और 160 रुपए फार्म के नाम से वसूले जा रहे हैं। आवासीय योजना की लागत 5.40 करोड़ रुपए रखी गई है। इसका कुल क्षेत्रफल 1731 वर्गमीटर निर्धारित है। पीडीए के अधिकारियों के मुताबिक अगले 18 माह में आवासीय योजना को पूर्ण कर लिया जाएगा। इस जमीन पर पहले माफिया अतीक अहमद का कब्जा था और फिर इसे मुक्त कराया गया। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस भूमि पर आवासीय योजना का शिलान्यास किया था।

पहले दिन एक भी आवेदन नहीं हुआ है। आवेदकों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क बना दी गई है। यहां पर लोग ऑनलाइन आवेदन निशुल्क करा सकते हैं। इससे उनका साइबर कैफे में लगने वाला शुल्क भी बच जाएगा।

अजीत कुमार सिंह, सचिव, पीडीए