i smart initiative

-अब नगर निगम से जुड़ी समस्याओं के लिए पब्लिक को नहीं होना पड़ेगा परेशान

-हाउस टैक्स, वाटर टैक्स पेमेंट से लेकर सफाई न होने तक की कर सकते हैं कम्प्लेन

-इस पंद्रह अगस्त को लांच होने जा रहा है वन सिटी वन एप

balaji.kesharwani@inext.co.in

किसी मोहल्ले में वाटर सप्लाई नहीं हो रही है। सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। सीवर चोक है या फिर स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही। ऐसी प्रॉब्लम होने पर पर सिटी के लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड 15 अगस्त को 'वन सिटी, वन एप' लांच करने जा रहा है। शुरुआत म्यूनिसिपल सुविधाओं से हो रही है। लेकिन जल्द ही इस एप पर शहर के हर डिपार्टमेंट से जुड़ी सुविधाएं और जानकारियां उपलब्ध होंगी। अभी तक एमपी के ग्वालियर और प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोग इस एप का बेनेफिट ले रहे हैं। वन सिटी वन एप को प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बनाया है। इसकी मॉनिटरिंग माघ मेला क्षेत्र में स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से होगी।

एप के जरिये हो सकेंगे ये काम

-हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे

-वाटर टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।

-टैक्स डिटेल और असेसमेंट देख सकेंगे

-सेनेटाइजेशन कराने के लिए बुकिंग कर सकेंगे

-साफ-सफाई से लेकर, नाला-नाली, सड़क, बिजली-पानी से संबंधित शिकायतें

ऐसे होगा प्रॉब्लम का सॉल्यूशन

-वन सिटी वन एप पर आए कंप्लेंट की पूरी डिटेल संबंधित अधिकारी के पास चली जाएगी।

-जोनल अधिकारी, सफाई इंस्पेक्टर, सफाई नायक के पास भी जानकारी जाएगी।

-24 घंटे के अंदर समस्या का निस्तारण करना कम्पलसरी होगा

-लोगों को कंप्लेंट के निपटाने के प्रॉसेस की जानकारी होती रहेगी।

सेकेंड फेज में ये सुविधाएं जल्द

-एप पर टूरिज्म से जुड़ी जानकारी भी अवेलेबल होगी।

-एजुकेशनल सिस्टम प्रयागराज का क्या है? यह जानने के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

-रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन की पूरी डिटेल अवेलेबल

-फ्लाइट शिड्यूल की जानकारी भी एप पर मिलेगी

-एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस से लेकर सभी डिपार्टमेंट की डिटेल एप पर अवेलेबल होगी

-मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन या प्लंबर के नाम और मोबाइल नंबर होंगे अवेलेबल

-ब्यूटी पार्लर एंड सैलून, जिम और हेल्थ क्लब और तमाम पेट्रोल पंपों की जानकारी

प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड 15 अगस्त को वन सिटी वन एप लांच करने जा रहा है। इसके बाद लोगों की बहुत सारी समस्याओं का समाधान मोबाइल के जरिए मिल जाएगा। बस इस एप को डाउनलोड करना होगा। जल्द ही हर डिपार्टमेंट की जानकारी और कनेक्टिविटी एप पर अवेलेबल होगी।

-विपिन कुमार सिंह

असिस्टेंट मैनेजर, सिविल

प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड