उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में 12वें दीक्षांत समारोह का आयोजन, शिखा पांडे को मिला कुलाधिपति स्वर्ण पदक

ALLAHABAD: उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को सरस्वती परिसर स्थित पं। मदन मोहन मालवीय समारोह स्थल पर आयोजित हुआ। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व राज्यपाल राम नाईक ने कुलाधिपति स्वर्ण पदक शिखा पांडेय को प्रदान किया। शिखा ने एमए संस्कृति की परीक्षा दिसम्बर 2016 व जून 2017 में प्रथम प्रयास व प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। समारोह में विभिन्न विद्या शाखाओं में सर्वाधिक अंक हासिल कर सर्वोच्च स्थान पाने वाले 17 स्टूडेंट्स को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। 15 हजार छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। समारोह में मेडल और उपाधि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं की खुशियां देखने लायक रही।

चीफ जस्टिस को मानद उपाधि

राज्यपाल राम नाईक ने अतिथि के रूप में मौजूद प्रख्यात संविधानविद् व पद्म भूषण डॉ। सुभाष कश्यप, इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिलीप बाबा साहेब भोंसले व सुप्रीमकोर्ट के जस्टिस डॉ। डीवाई चंद्रचूड़ को डॉक्टर ऑफ लॉज यानि एलएलडी की मानद उपाधि से विभूषित किया। समारोह में प्रो। एमपी दुबे कुलपति दिव्यांग मेधा स्वर्ण पदक विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म कालेज कानपुर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत निशांत शरण अवस्थी को प्रदान किया।