बंगला नववर्ष पर गोल्डेन जुबली में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

समारोह में विशिष्टजन और मेधावी किए गए सम्मानित

ALLAHABAD: बंगला नववर्ष की खुशियां शनिवार को उल्लास और उमंग के साथ मनाई गई। बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन ने जगत तारन गोल्डेन जुबली स्कूल के मुक्तांगन आडिटोरियम में बंगला नववर्ष समारोह का आयोजन कर विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड एअर वाइस मार्शल डॉ। अजय भारती रहे। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष कल्याण कुमार घोष ने की। सालभर का लेखा जोखा सचिव शंकर चटर्जी ने पेश किया। समारोह में डॉ। मिलन मुखर्जी, डॉ। असीम मुखर्जी, अंजन मित्रा आदि मौजूद रहे।

इन्हें किया गया सम्मानित

स्व। पन्ना लाल चटर्जी पुरस्कार : प्रतिमा सिंह, प्रीति व रिया साहू

तरुण क्रांति घोष पुरस्कार : कुमार सौरभ

स्व। चंदना बनर्जी पुरस्कार : अंशी सिंह, बीकॉम द्वितीय वर्ष

मृणाल क्रांति पुरस्कार : आयुष सिंह

बीके नियोगी मेमोरियल पुरस्कार : रोनित चक्रवर्ती, दसवीं छात्र

मानपत्र : खेल में कृष्णा मित्रा, कला में डॉ। सपना मुखर्जी व उच्च शिक्षा में डॉ। रंजन डे

विशेष पुरस्कार : जयश्री घोष, सोनाली हालदार व उमेश कुशवाहा

डांस की मनमोहक प्रस्तुति

नववर्ष समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुई। आकर्षक वेशभूषा में कलाकारों ने भालोबाशा-भालोबाशा पर नृत्य एवं संगीत की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति की। खानपान के आधा दर्जन से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। बड़े-बुजुर्ग, महिलाओं और छोटे बच्चों ने रसगुल्ला, संदेश व खीर कदम जैसी मिठाईयों का लुत्फ उठाया।