जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शैक्षिक मेला का आयोजन

शिक्षा के नए तरीकों का टीचर्स ने किया प्रदर्शन

ALLAHABAD: शिक्षा के नए आयाम और पढ़ाई के नए तौर तरीकों का प्रदर्शन करने के लिए बुधवार को शैक्षिक मेला का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित मेला के दौरान जिले के विभिन्न ब्लाक के स्कूलों से आए शिक्षकों ने बच्चों में शिक्षा के प्रसार के तरीके को रोचक बनाने के लिए अपने मॉडल का प्रदर्शन किया। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने मेला का निरीक्षण किया और डायट में डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्टूडेंट्स की ओर से तैयार मॉडल के बारे में जानकारी ली।

पपेट से बच्चे सुने कहानी

डायट परिसर में शैक्षिक नवाचार पर आधारित प्रदर्शनी के दौरान कई टीचर्स द्वारा तैयार मॉडल आकर्षण के केन्द्र रहे। इसमें जसरा ब्लाक के शिक्षक द्वारा पपेट के जरिए 'बच्चे सुने कहानी' मॉडल को सभी ने पसंद किया। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने मॉडल की तारीफ की। प्रदर्शनी में डीएलएड के स्टूडेंट्स द्वारा मॉडल व चार्ट पेपर पर तैयार प्रोजेक्ट को भी लोगों ने पसंद किया। इस दौरान विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल को प्रदर्शित किया गया। इसे लोगों ने खूब सराहा। प्रदर्शनी के दौरान वसुबंधु सिंह, एबीएसए संतोष यादव समेत बड़ी संख्या शिक्षक, शिक्षिकाएं और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।