ALLAHABAD: एक नवंबर को होने वाली पंचायत चुनाव मतगणना के लिए जोनल मजिस्ट्रेट और एआरओ की नियुक्ति कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बीस ब्लॉकों के 4276 मतदान केंद्रों की मतगणना में कुल 440 एआरओ की तैनाती की गई है। एक एआरओ जिला और क्षेत्र पंचायत की एक-एक टेबल की मॉनीटरिंग करेगा। वहीं ब्लॉकवार जोनल मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं।

अफसरों को मिली जिम्मेदारी

इनमें मेजा में तहसीलदार मेजा, उरुवा में एसडीएम मेजा, कोरांव में एसडीएम कोरांव, मांडा में तहसीलदार कोरांव, करछना में एसडीएम करछना, जसरा में तहसीलदार बारा, कौडि़हार में तहसीलदार करछना, चाका में तहसीलदार सदर, शंकरगढ़ में एसडीएम बारा, बहरिया में उप निदेशक कृषि इलाहाबाद, मऊआइमा में तहसीलदार सोरांव, फूलपुर में एसडीएम फूलपुर, सोरांव में एसडीएम सोरांव, होलागढ़ में जिला विकास अधिकारी इलाहाबाद, बहादुरपुर में तहसीलदार फूलपुर, धनूपुर में परियोजना निदेशक डीआरडीए, हंडिया में एसडीएम हंडिया, प्रतापपुर में उपायुक्त स्वत: रोजगार इलाहाबाद व सैदाबाद में तहसीलदार हंडिया को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि काउंटिंग कक्ष के अंदर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मतगणना एक नवंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।