157 दिन बाद भी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया अधूरी

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी व कालेजेस में अभी भी चल रहा है पीजी में प्रवेश

कागज पर जुलाई में शुरू हो चुका है एकेडमिक सेशन

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: कोई भी छात्र चाहता है कि वह झटपट आवेदन करें, एग्जाम दें, एडमिशन ले और पढ़ाई शुरू हो जाए। लेकिन, आक्सफोर्ड ऑफ द ईस्ट सेंट्रल यूनिवर्सिटी इलाहाबाद के छात्रों के साथ ऐसा नहीं है। यहां नौ अप्रैल से पीजी कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 157 दिन बीत चुका है और दाखिले की प्रक्रिया अधूरी है। एकेडमिक सेशन जुलाई में शुरू हो चुका है और अब भी तय नहीं है कि क्लासेज कब से चलेंगी।

एक नजर में पीजी प्रवेश प्रक्रिया

नौ अप्रैल को आया था विज्ञापन

19 अप्रैल से भरवाए गए थे आवेदन

10 मई थी आवेदन की लास्ट डेट

29,260 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

21 मई से मिलने लगा था प्रवेश पत्र

विवादों से नाता

पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा का आप्शन देने की उठी मांग

पहले 25 से 30 मई के बीच होनी थी परीक्षा

भारी विवाद के बाद मई में एक सप्ताह के लिए ऑफलाइन एग्जाम का आप्शन देने के लिए भरवाए गए विकल्प

पीजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 24 जून को किया गया।

परीक्षा के दौरान भारी अनियमितता का लगा आरोप

एडमिट कार्ड में गलत सूचना दी गई

प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट में भी थी कई गड़बड़ी

परीक्षा के दिन वाहट्सएप पर लीक हुआ था पर्चा, इसे लेकर लंबा चला आंदोलन, जांच कमेटी ने खारिज किए आरोप

वर्तमान स्थिति

जुलाई लास्ट से आना शुरू हुआ प्रवेश परीक्षा का परिणाम

देर से शुरू हुई पीजी प्रवेश की काउंसिलिंग

डिपार्टमेंट्स में अभी भी चल रहा है प्रवेश

अधिकतर जगहों पर नहीं शुरू हो सकी हैं क्लासेस

क्लासेस शुरू होने का शेड्यूल

पोलिटिकल साइंस 31 अगस्त

एमएड 28 अगस्त

केमेस्ट्री 01 सितम्बर

मॉस कम्यूनिकेशन 06 सितम्बर

एमकॉम 06 सितम्बर

सेंटर ऑफ मैटेरियल साइंस 07 सितम्बर

इंग्लिश डिपार्टमेंट 08 सितम्बर

सोसोलॉजी 12 सितम्बर

हमारे यहां पीजी की क्लासेस एक सितम्बर से शुरु हुई हैं। रिजल्ट लेट में आया। ऐसे में एडमिशन लेने में भी लम्बा वक्त लग गया। सिलेबस पूरा करवाने की पूरी कोशिश होगी।

प्रोफेसर शेखर श्रीवास्तव, हेड केमेस्ट्री डिपार्टमेंट एयू

एमएससी कम्प्यूटर साइंस की सूचना डायरेक्टर एडमिशन के यहां से देरी से आई। इससे प्रवेश के लिए थोड़ा तो समय चाहिए ही था। हमने पूरी कोशिश करके एडमिशन पूरा किया और क्लास लास्ट वीक शुरु करवा दी।

प्रोफेसर सीके द्विवेदी, जेके इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाईड फिजिक्स एंड टेक्नोलॉजी एयू

चुनाव की आहट से डिस्टर्बेस

बात क्लासेस की करें तो पीजी की क्लासेस आर्ट एंड साइंस फैकेल्टी के कुछ डिपार्टमेंट्स में ही शुरू हो सकी हैं। बता दें कि एयू में पीजी में सब्जेक्ट्स की संख्या 46 है। यूनिवर्सिटी में आगे भी पढ़ाई के आसार नजर नहीं आ रहे। इसके पीछे बड़ा कारण स्टूडेंट यूनियन का इलेक्शन है। कैम्पस राजनीति का अखाड़ा बन चुका है। नवम्बर के अंतिम सप्ताह से सेमेस्टर एग्जाम का आगाज भी हो जाना है। ऐसे में सिलेबस पूरा किए जाने की बात बेमानी ही लगती है।

फार्म ले लिया बाद में याद आई परीक्षा

यहां बात यूनिवर्सिटी के साथ कॉलेजेस की भी करनी होगी। एयू से जुड़े कॉलेजेस में पीजी की पढ़ाई का और बुरा हाल है। कॉलेजेस में यूनिवर्सिटी में पीजी में काउंसिलिंग के साथ प्रवेश की शुरुआत हुई है। हाल यह है कि वहां कोई एडमिशन लेने को ही तैयार नहीं है। कॉलेज शून्य अंक पर दाखिले के लिए छात्रों को कॉल कर रहा है, फिर भी छात्रों ने यहां से दूरी बना रखी है। मजे की बात तो यह है कि यहां पहली बार हुए प्रवेश का सिस्टम इस तरह से फ्लाप रहा है कि आवेदन लेने के बाद कॉलेजेस ने डिसाइड किया कि वे अलग से प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेंगे। पहले उन्होंने एयू की प्रवेश परीक्षा में मिले अंकों के बेस पर एडमिशन का निर्णय लिया था।