रेलवे संपत्ति चुराने और नुकसान पहुंचाने वाले बदमाशों व चोरों की तलाश में लगी आरपीएफ नैनी की टीम ने नैनी निवासी युवक को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पंद्रह पेंड्राल क्लिप बरामद हुए। उपनिरीक्षक आरपीएफ उमेश चंद्र जेम्स शनिवार की रात गश्त पर थे। देर रात नैनी स्टेशन के पास एक युवक भागता दिखा। उसे दौड़ाकर पकड़ने के बाद तलाशी ली गई तो पंद्रह पेंड्राल क्लिप बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम एफसीआई गेट नैनी निवासी विक्की भारतीय बताया। रेल संपत्ति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।